पूर्णिया बिहार29जनवरी25* सड़क हादसा में मोटर साइकिल सवार की हालत नाजुक जब के दो व्यक्ति घायल
मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आजतक चैनल पूर्णिया बिहार की रिपोर्ट।
पूर्णियाबिहार। आज दिन के 4: बजे सड़क हादसा में मोटरसाइकिल सवाल एक युवक की हालत नाजुक दो व्यक्ति घायल हैं। यह घटना कसबा प्रखंड के नवीन नगर के पास घटी है मोटरसाइकिल सवाल दो व्यक्ति कसबा से पूर्णिया की ओर जा रहा था नवीन नगर के पास एक व्यक्ति साइकिल से कसबा की ओर आ रहा था दोनों आमने-सामने टक्कर हो गई घटना की सूचना पाते ही राष्ट्रीय जनता दल के युवा जिला अध्यक्ष नवीन यादव ने घायल तीनों व्यक्तियों को टेंपो पर सवार करके पूर्णिया हॉस्पिटल भिजवाया जहां उनका इलाज चल रहा है। युवा नेता नवीन यादव ने बताया कि यह घटना सड़क पर मोड होने की वजह से घटी है तीनों को इलाज हेतु पूर्णिया भेज दिया हूं मैं खुद हॉस्पिटल जाकर तीनों घायल व्यक्तियों का इलाज कराऊंगा हर संभव उनकी मदद की जाएगी।
More Stories
लखनऊ1जुलाई2025*बीएसपी सुप्रीमो मायावती की प्रेस कॉन्फ्रेंस
लखनऊ1जुलाई25* पुलिस मुख्यालय में पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन*
लखनऊ1जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*