पूर्णिया बिहार29जनवरी25* एक देसी कट्टा एवं चार जिंदा कारतूस के साथ किया गया गिरफ्तार।
मोहम्मद इरफान कामिल यूपीआजतक चैनल पूर्णिया बिहार की रिपोर्ट।
पूर्णिया बिहार।पूर्णिया जिले के थानाध्यक्ष मरंगा थाना में पदस्थापित अन्य पुलिस पदाधिकारियों के साथ समकालीन अभियान, आसूचना संकलन एव वाहन जाँच हेतू थाना से प्रस्थान किये थे। आसूचना संकलन के क्रम में गुप्त सूचना मिली कि ग्राम मजरा स्थित नहर के आगे कुछ अपराधकर्मी भवानीपुर कामाख्या स्थान में एक बड़ी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से एकत्रित हुए हैं। सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतू पुलिस अधीक्षक महोदय पूर्णियाँ के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-01 के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम मजरा नहर पुल के पास पहुँची तो सड़क के किनारे 5-6 लोग दिखाई दिये जो पुलिस को देखकर भागने लगे जिसे साथ के सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ लिया गया। पकड़ाये व्यक्तियों का नाम पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम 1. सुमन कुमार यादव पे० स्व० योगेन्द्र प्रसाद यादव सा० रंगकोल थाना फलका जिला कटिहार, 2. बिजली नदाफ पे० सफीद नदाफ सा० बसगढ़ा थाना रुपौली जिला पूर्णियाँ, 3. मो० रहमत पे० स्व० अलीमुद्दीन सा० मंगनपट्टी थाना फलका जिला कटिहार बताये। जब उनकी विधिवत तलाशी ली गई तो तलाशी के क्रम में उनके पास से एक लोडेड देशी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस, तीन मोबाईल, एक पिकअप एवं एक मोटरसाईकिल बरामद किया गया। बरामद सभी सामान को विधिवत जप्त करते हुए तीनों अभियुक्तों को विधिवत गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध विधि-सम्मत अग्रतर कार्रवाई की जा रही है एवं अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतू छापामारी की जा रही है।
पूछ-ताछ के क्रम में उनलोगों के द्वारा खुलासा किया गया कि दिनांक:-16/17.01.25 की रात्रि में ग्राम ककरजान में घटित घटना में सुमन कुमार यादव और मो० सद्दाम ने गोली चलायी थी, जिसमें से सुमन की गोली मो० रफीक को लगी थी तथा गार्ड पर गोली मो० सद्दाम ने चलायी थी। सुमन कुमार यादव जिसे गिरफ्तार किया गया है उसके पास से बरामद देशी कट्टा से ही मो० रफीक की हत्या की गई थी तथा बरामद मेजिक पिकअप और स्प्लेंडर मोटरसाईकिल को घटना कारित करने में प्रयुक्त किया गया था।
उल्लेखनीय है कि दिनांक:-16/17.01.25 की रात्रि में ग्राम ककरजान में मो० इमरान के गोदाम का ताला तोड़ने के क्रम में दुकान के गार्ड द्वारा शोर-गुल करने पर भीड़ जमा होने पर अपराधकर्मी द्वारा गोली चलाते हुए भागने के क्रम में एक व्यक्ति मो० रफीक की मृत्यु हो गई थी थी जिस जिस संदर्भ संदर्भ में मरंगा थाना में मामला प्रतिवेदित हुआ था। क की मृ
सुमन कुमार यादव, उम्र करीब 41 वर्ष, पिता स्व० योगेन्द्र यादव, सा०- रंगाकोल, थाना-फलका, जिला कटिहार का अपराधिक इतिहास :-
1. फलका थाना कांड सं0 319/17 दिनांक 17.10.2017 धारा-387/307/34 भा०द०वि० एवं 27 शस्त्र अधिनियम
2. फलका थाना कांड सं0 80/04 दिनांक 01.07.2004 धारा-382/120 बी0/34 भा०द०वि०
3. फलका थाना कांड सं0 349/12 दिनांक 09.10.2012 धारा-302/34 भा०द०वि०
4. फलका थाना कांड सं0 353/12 दिनांक 13.10.2012 धारा-25 (1-B) A/26/35 आर्ट्स अधिनियम
[1/29, 6:00 PM] Irfan Kamil: फलका थाना कांड सं० 264/15 दिनांक 15.11.2015 धारा-341/323/324/386/387/307/504/506/34 भा०द०वि० एवं 27 आर्मस अधिनियम
6. फलका थाना कांड सं0 270/15 दिनांक 19.11.2015 धारा-341/323/342/324/34 भा०द०वि०
7. फलका थाना कांड सं0 301/15 दिनांक 19.12.2015 धारा-457/379 भा०द०वि०
8. फलका थाना कांड सं0 7/16 दिनांक 10.01.2016 धारा-392/412 भा०द०वि०
9. फलका थाना कांड सं0 10/16 दिनांक 12.01.2016 धारा-302
More Stories
रोहतास16अक्टूबर25*पंजाब के भटके वरिष्ठ व्यक्ति को आरपीएफ ने परिजनों से मिलाया*
इन्दौर16अक्टूबर25*इंदौर में किन्नर से रेप!*
भोपाल16अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर मध्यप्रदेश की बहुत ही महत्वपूर्ण खबरें