August 31, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पूर्णिया बिहार29अक्टूबर24*ऑपरेशन मुस्कान अभियान के तहत गुम/ चोरी हुए बरामद मोबाइलों का वितरण कार्यक्रम

पूर्णिया बिहार29अक्टूबर24*ऑपरेशन मुस्कान अभियान के तहत गुम/ चोरी हुए बरामद मोबाइलों का वितरण कार्यक्रम

पूर्णिया बिहार यूपी आज तक से मोहम्मद इरफान कामिल।

पूर्णिया बिहार29अक्टूबर24*ऑपरेशन मुस्कान अभियान के तहत गुम/ चोरी हुए बरामद मोबाइलों का वितरण कार्यक्रम।

बिहार पुलिस ऑपरेशन मुस्कान अभियान के तहत गुम/ चोरी हुए बरामद मोबाइलों का वितरण कार्यक्रम। इस अभियान के तहत 35 मोबाइल बरामद हुए थे जो आज सभी‌ मोबाइल पूर्णिया आरक्षी अधीक्षक ने अपने हाथों से सभी मोबाइल मलिकों को मोबाइल सुपूर्द किया।सभी मोबाइल मालिकों में बे इंतेहा खुशी की लहर दौड़ गई । सभी मोबाइल मालिकों ने पूरियां आरक्षित अधीक्षक एवं सभी पुलिस अधिकारियों को दिली मुबारकबाद पैश किया है साथ ही पूर्णिया वासियों ने आरक्षी अधीक्षक की जमकर तारीफ की और बिहार पुलिस ऑपरेशन मुस्कान अभियान को तंजीम की भी सरहाना की।