पूर्णिया बिहार यूपी आज तक से मोहम्मद इरफान कामिल।
पूर्णिया बिहार29अक्टूबर24*ऑपरेशन मुस्कान अभियान के तहत गुम/ चोरी हुए बरामद मोबाइलों का वितरण कार्यक्रम।
बिहार पुलिस ऑपरेशन मुस्कान अभियान के तहत गुम/ चोरी हुए बरामद मोबाइलों का वितरण कार्यक्रम। इस अभियान के तहत 35 मोबाइल बरामद हुए थे जो आज सभी मोबाइल पूर्णिया आरक्षी अधीक्षक ने अपने हाथों से सभी मोबाइल मलिकों को मोबाइल सुपूर्द किया।सभी मोबाइल मालिकों में बे इंतेहा खुशी की लहर दौड़ गई । सभी मोबाइल मालिकों ने पूरियां आरक्षित अधीक्षक एवं सभी पुलिस अधिकारियों को दिली मुबारकबाद पैश किया है साथ ही पूर्णिया वासियों ने आरक्षी अधीक्षक की जमकर तारीफ की और बिहार पुलिस ऑपरेशन मुस्कान अभियान को तंजीम की भी सरहाना की।
More Stories
गुजरात 31अगस्त 25जोड़ो यात्रा को आम आदमी पार्टी को भरपूर समर्थन मिल रहा है
फतेहपुर 31अगस्त 25*सफाईकर्मी नहीं कर रहे काम, लोगों को प्रदूषण से संक्रमण की आशंका*
हरियाणा 31अगस्त 25*किसान भाइयों के लिए जरूरी सूचना :-खराब हुई फसल के लिए ई क्षतिपूर्ति पोर्टल खोल दिया गया है।