पूर्णिया बिहार27फरवरी25*पुलिस लाइन में वृक्षारोपण, पर्यावरण बचाना है तो वृक्ष लगाना होगा :आरक्षी अधीक्षक।
मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आज तक चैनल पूर्णिया बिहार की रिपोर्ट।
पूर्णिया बिहार । ग्रीन पूर्णिया के संस्थापक डॉक्टर अनिल कुमार गुप्ता के नेतृत्व में आज पुलिस लाइन पूर्णिया में फलदार वृक्षारोपण का आयोजन किया गया। इस वृक्षारोपण के मुख्य अतिथि पूर्णिया के आरक्षी अधीक्षक कार्तिक के शर्मा थे। ग्रीन पूर्णिया के लिए यह पहला इत्तेफाक है कि किसी अधीक्षक अधीक्षक महोदय ने ग्रीन पनिया के साथ मिलकर वृक्षारोपण मैं सहयोग दिया। आरक्षी अधीक्षक कार्तिकेय के शर्मा ने सभी ग्रीन पूर्णिया के सदस्यों के साथ मिलकर वृक्षारोपण किया इस मौके पर उन्होंने कहा कि यदि पर्यावरण बचाना है तो वृक्ष लगाना होगा। साथ ही आरक्षी अधीक्षक महोदय ने ग्रीन पूर्णिया के संस्थापक डॉ अनिल कुमार गुप्ता के द्वारा वृक्षारोपण एवं सफाई मुहिम की जमकर तारीफ की और डॉक्टर अनिल कुमार गुप्ता को मुबारकबाद दी । उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण से ही पूर्णिया में हरियाली आएगी। ग्रीन पूर्णिया के संस्थापक डॉक्टर अनिल कुमार गुप्ता ने कहा कि हर व्यक्ति को साल में एक पौधा जरूर लगाना चाहिए वृक्षारोपण से ही पूर्णिया एवं समाज में हरियाली आएगी। डॉ अनिल कुमार गुप्ता ने कहा है कि शराब, स्मैक, गंजा ,गुटखा खैनी यह सब जानलेवा पदार्थ है इसे हरगिज़ इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। क्योंकि जान है तो ज़हान है । इस वृक्षारोपण मुहिम कज शुभ अवसर पर आरक्षी अधीक्षक महोदय के साथ दर्जनों पुलिस कर्मी ने भी अपना योगदान दिया।
इस वृक्ष रोपण के मौके पर यूपी आज तक चैनल के पूर्णिया जिला ब्यूरो चीफ़ मोहम्मद इरफान कामिल ने गुलदस्ता देखकर आरक्षी अधीक्षक महोदय को सम्मानित किया। मौके पर ग्रीन पूर्णिया के जनरल सेक्रेटरी रविंद्र कुमार साह, नीलम अग्रवाल ,आलोक लोहिया, रूबी सेठिया सायरा बानों के अलावा दर्जनों ग्रीन पूर्णिया के सक्रिय सदस्य मौजूद थे।
More Stories
रीवा12मार्च25*चोरी के आरोपी आटो चालक एवं उसके साथी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेश पर भेजा जेल
हल्द्वानी12मार्च25*प्रेस क्लब की होली महोत्सव में जमकर थिरके पत्रकार
यूपीआजतक12मार्च25*हरियाणा के निगम चुनाव में दस में नौ पर बीजेपी का कब्जा*