पूर्णिया बिहार27दिसम्बर24*पूर्व प्रधानमंत्री श्री मनमोहन सिंह के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की है।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य इंतखाब आलम पूर्व प्रधानमंत्री श्री मनमोहन सिंह के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की है।
इन्होंने कहा है कि देश में आर्थिक सुधारों के जनक, आर्थिक बदलाव के शिल्पकार, मजबूत शख़्सियत, महान राजनेता खो दिया जिसकी भरपाई निकट भविष्य में संभव नहीं है।
श्री आलम ने कहा पूर्व प्रधानमंत्री व अभिभावक डॉ. मनमोहन सिंह जी के निधन को देश की बड़ी छती बताया है।
इन्होंने कहा की सरदार डॉ. मनमोहन सिंह जी ने दशकों तक हमारी अर्थव्यवस्था, देश की अभूतपूर्व प्रगति और विकास की ऐतिहासिक अध्यक्षता की। उनकी बुद्धिमता, सहनशीलता, दूरदर्शिता, विनम्रता और समर्पण को सदैव याद रखा जाएगा।
श्री आलम ने कहा डॉक्टर साहब सौम्यता एवं सुजनता के अलावा आपके सकारात्मक, उत्साही व प्रेरणादायी शब्द मुझे हमेशा प्रेरित करते रहेंगे।
More Stories
मथुरा12जुलाई 25 * नाली और सड़क निर्माण कार्य में देरी।।।
पूर्णिया बिहार 12 जुलाई 25* चुनाव आयोग आपके द्वार। कोई_योग्य_मतदाता_छूटे_ना
पूर्णिया बिहार 12 जुलाई 25*कसबा थाना अध्यक्ष और महिला थाना अध्यक्ष सहित 4 पुलिस पदाधिकारी निलंबित, एसपी स्वीटी ने की कार्रवाई