पूर्णिया बिहार27सितंबर25* असदुद्दीन ओवैसी का सीमांचल न्याय यात्रा, कहा पाकिस्तान से किसी तरह का समझौता बर्दाश्त नहीं ,
पूर्णिया बिहार से मोहम्मद इरफान कामिल की खास रिपोर्ट यूपीआजतक न्यूज़ चैनल
पूर्णिया बिहार। एआई एमआई एम के राष्ट्रीय अध्यक्ष और हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने रौटा में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी का ऑफर तेजस्वी यादव ने ठुकरा दिया, उन्होंने कहा की इससे महागठबंधन को नुकसान उठाना पड़ सकता है। सभा कों सम्बोधित करते हुए ओवैसी ने कहा कि एआई एमआई एम ने महागठबंधन से केवल 6 सीटें मांगी थीं, न तो मंत्री पद की मांग की और न किसी अन्य लाभ की। इसके बावजूद तेजस्वी ने प्रस्ताव अस्वीकार कर दिया। उन्होंने कहा हम
गैरों की चौखट में जाकर भीख नहीं मांगेंगे। सभा में उपस्थित जनता से सीधे मुखातिब होते हुए ओवैसी ने कहा की आपके पास इतनी ताकत है कि दुबारा अपने वोट से इन्हे कामयाब कर सकते हैं
ओवैसी ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि राजद नेताओं को समझना चाहिए कि मजलिस ने दोस्ती का हाथ बढ़ाया
है, और अगर यह प्रस्ताव ठुकराया गया तो इसका खामियाजा चुनाव में गंभीर हो सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि बिहार में एनडीए की सरकार बनने की स्थिति में भाजपा का मुख्यमंत्री बनेगा, और इसे रोकने के लिए जनता को सतर्क रहना होगा। सभा में उन्होंने सीमांचल क्षेत्र के विकास और सीमांचल
डेवलपमेंट बोर्ड के गठन की आवश्यकता पर भी जोर दिया। इसके साथ ही उन्होंने अमौर विधानसभा से अख्तरुल ईमान की जीत के लिए जनता से समर्थन की अपील की। सभा में विधायक अख्तरुल ईमान एआईएमआईएम प्रदेश अध्यक्ष ,हाजी नाहीद गनी प्रखंड अध्यक्ष, गुलाम सरवर भावी प्रत्याशी बायसी,माइक मास्टर शाहीद सचिव रागिब आसिम, सायर मो सराफत समेत कई नेता मौजूद थे।
ओवैसी ने अंत में जनता से अपील की कि वे अपने वोट का प्रयोग समझदारी से करें और महागठबंधन को मजबूती देने के साथ भाजपा को सत्ता में आने से रोकें।
More Stories
कुरुक्षेत्र27सितम्बर25*भारतीय किसान यूनियन घासीराम नैन का तीन दिवसीय राष्ट्रीय चिंतन शिविर कुरुक्षेत्र में।
मथुरा 27 सितंबर 2025*भाजपा महानगर द्वारा दिव्यांगजनों को 116 सहायक उपकरण वितरित*
लखनऊ27सितम्बर25*जब पुलिस का घर ही सुरक्षित नहीं है तो आम शहरी का क्या हाल होगा