पूर्णिया बिहार26मई25* पूर्णिया जिले के बायसी थाना पुलिस पदाधिकारी अवैध शराब के विरूद्ध छापेमारी
के दौरान बायसी बाजार जाने वाली सड़क पर पहुँचे तो पुलिस को देखकर शिवम डिजिटल मोबाईल दुकान से निकलकर चार लड़के भागने का प्रयास किये जिसे साथ के सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ लिया गया। पकड़ायें सभी व्यक्तियों से नाम पता पुछने पर उन्होने अपना अपना नाम क्रमशः 1. अमर कुमार, उम्र 23 वर्ष, पिता राजकुमार सिंह, सा० माला, वार्ड नं0 8, थाना मरंगा, जिला पूर्णियाँ 2. मो0 गुलवेज, उम्र 19 वर्ष, पिता स्व० मो० फैयाज, सा० कमरगंज कुम्हरवा, वार्ड नं0 5. थाना बायसी, जिला पूर्णियाँ, 3. मो० शमी रजा, उम्र 18 वर्ष, पिता मो० इस्तेखार, सा० कमरगंज कुम्हरवा, वार्ड नं0 5, थाना बायसी, जिला पूर्णियाँ एवं 4. रोहित कुमार, उम्र 19 वर्ष, पिता स्व० प्रताप महली, सा० बायसी बाजार, फुटानी चौक, वार्ड नं0 8. थाना बायसी, जिला पूर्णियाँ बताया। तत्पश्चात सभी व्यक्तियों एवं दुकान की तलाशी लेने पर उनके पास से कुल-0.47 ग्राम स्मैक, तीन मोबाईल, नकद 5,810/- रुपये, सात सिरिंज, दो नशे की सुई एवं दुकान से दो ब्लेड एवं एक एल्यूमिनियम फॉईल का पैकेट बरामद किया गया। बरामद सभी सामान को जप्त करते हुए पकड़ाये चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
इस संपूर्ण कार्रवाई में बायसी पुलिस पदाधिकारियों/कर्मियों की भूमिका प्रशंसनीय एवं सराहनीय रही है।
More Stories
हरियाणा 18अक्टूबर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर सुबह की खबरें
लखनऊ 18अक्टूबर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर सुबह 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*
लखीमपुर18अक्टूबर 25*तिकुनियां क्षेत्र से पकड़ा गया आदमखोर लैपर्ड