पूर्णिया बिहार26जनवरी25* पनोरमा पब्लिक स्कूल में पनोरमा ग्रुप के चैयरमेन संजीव मिश्रा ने किया झंडोत्तोलन*।
मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आज तक चैनल पूर्णिया बिहार की रिपोर्ट।
पूर्णिया बिहार। बिहार के छातापुर(सुपौल) मुख्यालय के पनोरमा पब्लिक स्कूल रामपुर में रविवार को 76 वे गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक सह विकासशील इंसान पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री संजीव मिश्रा ने झंडोत्तोलन किया एवं तिरंगे को सलामी दी इस अवसर पर पनोरमा पब्लिक स्कूल के स्कूली बच्चों समेत अन्य शिक्षकगण व छात्र छात्राओं के अभिभावक भी मौजूद थे.
इस मौके पर पनोरमा पब्लिक स्कूल के शिक्षक व शिक्षकाए मौजूद थी.
संजीव मिश्रा ने 76 वें गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर पनोरमा पब्लिक स्कूल के बच्चों को संबोधित भी किया इस दौरान संजीव मिश्रा ने कहा कि देश आजाद 1947 में हुआ जिसमें हमारे कई वीर सपूतों ने भारत मां की रक्षा के लिए अपनी जान को न्यौछावर किया था.
मगर हम सभी को अपने अधिकारों की प्राप्ति 26 जनवरी 1950 को ही मान्यता मिला था.
इसलिए आज के दिन हर साल हमारा देश गणतंत्र दिवस समारोह बहुत ही हर्षोल्लास से मनाया जाता है।
संजीव मिश्रा ने आगे कहा कि तिरंगा हम-सभी के लिए शान है और इनकी रक्षा करना हमारा कर्तव्य संजीव मिश्रा ने ये भी कहा कि हमसभी को शिक्षा के साथ साथ अपने अधिकार को भी जानना -समझना होगा।
इस मौके पर मो. तोसिफ हुसैन,गुलज़ारी मिश्रा,छोटन मोदक, राहुल झा, ललित भुस्कुलिया,रवि,नीरज, पप्पू,शुभम,हरी मिश्रा,विक्की,कुन्दन सिंह के अलावे समाजसेवी तालीम याफ़्ता जनप्रतिनिधि लोग मौजूद थे।
More Stories
लखनऊ19अप्रैल2025*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 11.00 बजे की बड़ी खबरें……………….*
मथुरा19अप्रैल25* हनुमान जी महाराज का यज्ञ एवं निरंतन 41 देवासीय महाकीर्तन का आयोजित किया*
मथुरा 19 अप्रैल 2025*थाना सुरीर पुलिस द्वारा 40 पव्वे देशी शराब सहित एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार*