October 18, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पूर्णिया बिहार25मई25* 25 मई को कसबा थाना के द्वारा दो शराब तस्कर को किया गया गिरफ्तार। 40 लीटर देशी शराब भी बरामद

पूर्णिया बिहार25मई25* 25 मई को कसबा थाना के द्वारा दो शराब तस्कर को किया गया गिरफ्तार। 40 लीटर देशी शराब भी बरामद

पूर्णिया बिहार25मई25* 25 मई को कसबा थाना के द्वारा दो शराब तस्कर को किया गया गिरफ्तार। 40 लीटर देशी शराब भी बरामद

मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आज तक न्यूज़ चैनल पूर्णिया बिहार की रिपोर्ट

पूर्णिया बिहार।‌आज पूर्णिया जिले के कसबा थाना पुलिस पदाधिकारी को अवैध शराब के विरूद्ध छापामारी के क्रम में सूचना मिली कि मलहरिया मुसहरी टोला में मरांग मुर्मू, फग्गू मुर्मू एवं हुपेन मुर्मू को अभी शराब के गैलन लेकर जाते हुए देखा गया है। सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतू छापामारी दल द्वारा मरांग मूर्मू एवं फग्गू मुर्मू की उपस्थिति में उनके घर की तलाशी ली गयी तो उनके कमरे से 10-10 लीटर कुल 20 लीटर देशी शराब बरामद किया गया। बरामद शराब को जप्त करते हुए मरांग मुर्मू, उम्र 28 वर्ष, पिता स्व० गणेश मुर्मू, एवं फग्गू मुर्मू, उम्र 22 वर्ष, पिता स्व० गणेश मुर्मू, दोनों सा० मलहरिया, वार्ड नं0 09, थाना कसबा, जिला पूर्णियाँ को गिरफ्तार किया गया।
पुनः छापामारी दल के द्वारा हुपेन मुर्मू, पिता स्व० मुचरू मुर्मू के घर छापामारी किया गया तो वहाँ से कुल 20 लीटर देशी शराब बरामद करते हुए जप्त किया गया। अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतू छापामारी की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।