पूर्णिया बिहार25अक्टूबर25* स्वच्छ भारत अभियान की नगर पालिका परिषद में उड़ाई जा रही धज्जियां।
नगर परिषद कस्बा में सफाई के नाम पर लाखों रुपए की लूट, प्रशासन खामोश जनता परेशान,
पूर्णिया बिहार से मोहम्मद इरफान कामिल की खास रिपोर्ट यूपीआजतक न्यूज़ चैनल
पूर्णिया बिहार। पूर्णिया जिले के नगर परिषद कस्बा इन दोनों काफी सुर्खियों में है जहां सफाई के नाम पर लाखों रुपए का बंदर बांट हो रहा है और सफाई नदारत केवल खाना पूरी की जा रही है आखिर नगर परिषद कस्बा के ठेकेदार द्वारा किन-किन नेताओं कि पॉकेट भरा जा रहा है यह जांच का विषय है गोरतलब है कि नगर परिषद कस्बा में कुल 26 बार है इन 26 वार्डों में कई वर्ड ऐसे हैं जहां ठेकेदार या सफाई कर्मी को भी पता नहीं है मामला बहुत ही गंभीर है अगर किसी वार्ड के कोई सज्जन व्यक्ति सफाई मुहिम पर आवाज उठाती है तो उसे डरा धमका कर खामोश कर दिया जाता है जबकि सफाई सुबह शाम दो वक्त करना है और कचरा भी उठा लेना है अखिर नगर परिषद कस्बा द्वारा 25 लाख रुपया सफाई के नाम पर कहां-कहां खर्च होता है यह सब गंभीर मामला है जो जांच का विषय बना हुआ है।
ऐसा ही एक मामला नगर परिषद कस्बा वार्ड नंबर 14 मोहल्ला अलीपुर मदरसा चौक कस्बा के प्रकाश में आया है जहां पिछले दिनों यूपी आज तक न्यूज़ चैनल के मंडलीय ब्यूरो मोहम्मद इरफान कामिल के बेटे की शादी हुई, बहुभुज मकान के छत पर क्या किया था, छत के एक कोने में कचरे का अंबार लग गया दूसरे दिन जब इसकी सूचना सफाई कर्मी को दी गई तो वह समय पर पहुंचे लेकिन छत पर से कचरा उठाने से वह इनकार कर गए और कहने लगे यह कोई नियम नहीं है ,जब इसकी सूचना यूपी आज तक न्यूज़ चैनल के प्रमंडलीय ब्यूरो को हुई तो वह सफाई कर्मी के साथ चल रहे एक मुंशी को बहुत समझाया तू इस पर उन्होंने कहा की शादी विवाह है कम से कम एक हजार लगेगा ही रुपया दे दीजिए ऊपर से कचरा नीचे गिरवा देंगे ,रुपया नहीं देने पर वह सफाई गाड़ी सफाई कर्मी के साथ आगे बढ़गया , इसकी सूचना जब नगर परिषद कस्बा के ठेकेदार को दूरभाष पर दी गई तो उन्होंने भी कहा कि यह नियम नहीं है फिर नगर परिषद कस्बा के कार्यपालक को दो बार कॉल किया गया लेकिन वह रिसीव नहीं हुआ वह सरकारी काम में व्यस्त थे ,कुछ देर के बाद फिर तीसरी बार कॉल करके पूरी जानकारी दी उन्होंने कहा कि आप ईतमिलन रहें मैं तुरंत सफाई कर्मी को भेजता हूं।
सफाई कर्मी तो नहीं पहुंचे अलबत्ता कुछ कुछ ही देर के बाद कुछ असामाजिक तत्व लोग पहुंचकर अभद्र व्यवहार और हल्ला-गुल्ला करना शुरू कर दिया , यूपीआजतक न्यूज़ चैनल के प्रमंडलीय ब्यूरो बार-बार समझा रहा था और कह रहा था कि चुनाव का माहौल है और पूरे बिहार में आदर्श आचार संहिता लागू है आदर्श आचार संहिता का पालन करता करें कृपया आप लोग यहां से चले जाएं मैं खुद साफ करवा लूंगा। मैं मोहम्मद इरफान कामिल यूपीआजतक न्यूज़ चैनल के प्रमंडलीय ब्यूरो पूर्णिया जिला पदाधिकारी का ध्यान आकृष्ट करते हुए मांग किया है कि इस मामला को संजीदगी से देखें। साथ ही यह भी आग्रह क्या है कि नगर परिषद कस्बा की इतनी बड़ी मोटी रकम सफाई के नाम पर कैसे खर्च हो रहा है।

More Stories
25अक्टूबर2025*छा गये राना जी- 4 विकेट लेकर चार चांद लगा दिये😘🇮🇳
सहारनपुर25अक्टूबर25*सुंदरपुर क्षेत्र में हाथी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, जांच में जुटा वन विभाग*
बाँदा25अक्टूबर25*ट्रैक्टर से चबूतरा टूटने के विवाद में आधा दर्जन से अधिक दबंगो ने घर मे घुसकर की मारपीट