January 19, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पूर्णिया बिहार24मार्च25* विधायक ‌ने सदन में औद्योगिक विकास के लिए डेवेलपमेंट ऑथोरिटी गठन करने की मांग उठाई।

पूर्णिया बिहार24मार्च25* विधायक ‌ने सदन में औद्योगिक विकास के लिए डेवेलपमेंट ऑथोरिटी गठन करने की मांग उठाई।

पूर्णिया बिहार24मार्च25* विधायक ‌ने सदन में औद्योगिक विकास के लिए डेवेलपमेंट ऑथोरिटी गठन करने की मांग उठाई।

मोहम्मद इरफान कामिल यूपीआजतक चैनल पूर्णिया बिहार की रिपोर्ट।

पूर्णिया बिहार। बिहार विधानसभा में विधायक ने पूर्णिया सीमांचल क्षेत्र में औद्योगीकरण के बढ़ावा के विषय को उठाया । पूर्णिया पूर्व प्रखंड के महादलित टोला पलासी महेन्द्रपुर प्राथमिक विद्यालय को यथास्थान रखने तथा महेन्द्रपुर पंचायत स्थित मेहेन्दरपुर कामत पेट्रोल पंप से इलियास के घर तक जर्जर सड़क के पक्कीकरण करने का निवेदन याचिका सदन में विधायक ने दिया। सदन के माध्यम से विधायक ने शून्यकाल में उन लोगों के परिजनों को सरकारी अनुदान राशि देने की मांग भी की, जिनकी मृत्यु कोविड के दौरान राज्य के बाहर हुई है। विधायक ने पूर्णिया विधान सभा अंतर्गत नदियों और उप-नदियों में जैविक कचरा और गंदगी की समस्या के समाधान हेतु सदन में ध्यानाकर्षण दिया। उन्होंने कहा कि नगर निगम और जिला प्रशासन ने अब तक कचरा प्रबंधन के लिए कोई ठोस योजना नहीं बनाई है, इससे नदियों का पानी प्रदूषित और जन जीवन प्रभावित हो रहा है।विधायक ने नमामि गंगे योजना से इस समस्या का समाधान करने का मंत्री जी से आग्रह किया । विधायक ने कहा एनडीए की सरकार में पूर्णिया लगातार विकास की ओर अग्रसर है।श्री खेमका ने कहा ईस्ट ब्लॉक के विक्रमपुर कोसी नदी पर 250 मीटर लंबा तथा रामपुर बेलवा नदी पर 70 मीटर लंबा पुल के निर्माण का शिलान्यास शीघ्र होगा एवं शहर के जनता चौक रेल गुमटी न0 3 पर आरओबी निर्माण की स्वीकृति भी मिल गयी है । इससे आमलोगों का आवागमन सुगम होगा ।