पूर्णिया बिहार24दिसंबर24*माउंट जिओन स्कूल वन भाग में वार्षिकोत्सव समारोह आयोजित हुआ ।
मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आज तक पूर्णिया बिहार से।
पूर्णिया बिहार ।जिसका मुख्य अतिथि एवं आयोजन का उद्घाटन कर्ता पूर्णिया महापौर विभा कुमारी जी थी विशिष्ट अतिथि उप महापौर पूर्णिया पल्लवी गुप्ता जी तथा प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के जिला प्रवक्ता सह कोषाध्यक्ष राजेश कुमार झा जी थे महापौर विभा कुमारी जी ने अपने भाषण संबोधन में कहीं की माउंट जॉन स्कूल हर हमेशा सामाजिक कार्यों में अक्सर होकर कार्य करते हैं और यह स्कूल के बच्चे अभी सैकड़ो की संख्या में इंजीनियर आई एस एवं यूपीएससी में अपना परचम लहराया है जिसे पूर्णिया वासी भूल नहीं सकते हैं यह लोग ईसा मसीह धर्म को मानने वाले हैं परंतु ईसा मसीह की कुछ भाग को पढ़ा जाए तो शायद यही बताता है कि हर हमेशा ईमानदारी और सामाजिक कार्यों को करने से ही सच्चा ईश्वर की प्राप्ति होती है इस पर महापौर ने कई छंद भी ईसा मसीह के छंद के पन्नों से उठाया और कहा ईसा मसीह समाज के ही हर एक वर्ग को लेकर चलने वाले धर्म है और इस अवसर पर क्रिसमस की शुभकामनाएं एवं बधाई भी स्कूल के छात्र एवं छात्राएं तथा कर्मचारी के अलावा पूरे पूर्णिया वासियों को दी । अप महापौर पल्लवी गुप्ता ने भी अपने संबोधन में स्कूल की उज्जवल भविष्य की कामना की और बच्चों को आशीर्वाद एवं क्रिसमस डे का शुभकामनाएं दी इस मौके पर समाज सेवी भोला साह जी ने अपने संबोधन में स्कूलों को पिछले कई वर्षों से जो पूर्णिया में अपना छाप छोड़ी है उस पर प्रकाश डालें और आगे इस तरह से स्कूल बढ़े इसकी भी उन्होंने कामना की। प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के जिला प्रवक्ता राजेश कुमार झा ने कहा कि जिस तरह से समाज के हर वर्गों को यह लोग जोड़कर स्कूल का शिक्षा दीक्षा देते हैं यह काबिले तारीफ है जिस पर आज पूर्णिया महापुर विभा कुमारी जी ने भी समाज के हर वर्गों को लेकर चलने की जो पूर्णिया वासियों को संदेश दिया यह भी काबिले तारीफ था सीधे तौर पर जिला प्रवक्ता राजेश झा ने कहा की हर हमेशा पूर्णिया महापौर विभा कुमारी जी समाज से जोड़ने की जो अपना कार्य करते हैं इसको कोई भी भुला नहीं सकता है। स्कूल के निदेशक जॉस डेनियल ने सभी अथिति और मुख्य अतिथि को पोधा और शाल बुक्के से सम्मानित किया ।इसके बाद बच्चो ने एक पर एक संस्कृति कार्यक्रम किया * इस आयोजन में मौजूद विभा कुमारी जी महापौर पूर्णिया । उपमापुर पल्लवी गुप्ता जी । प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन के जिला प्रवक्ता राजेश कुमार झा जी। कार्य अध्यक्ष मनोरंजन कुमार सिंह की संयुक्त कोषाध्यक्ष बबलू झा जी तथा जिला उपाध्यक्ष ऋतुराज आनंद जी महासचिव जितेंद्र शाह जी उपस्थित थे। इसके अलावा स्कूल के सभी कर्मचारी एवं शिक्षक शिक्षिकाएं छात्राएं तथा बच्चों के माता-पिता खचाखच भरी सभा में उपस्थित।

More Stories
लखनऊ २० जनवरी २६*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………
नई दिल्ली २० जनवरी २६*आज का राशिफल* *20 जनवरी 2026 , मंगलवार*
नई दिल्ली २० जनवरी२६*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग – मुख्यांश ..*