पूर्णिया बिहार23जनवरी25*डगरूआ थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, आरक्षित अधीक्षक ने बुलाई प्रेस कॉन्फ्रेंस।
मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आज तक चैनल पूर्णिया बिहार की रिपोर्ट।
पूर्णियाबिहार। पूर्णिया जिले के डगरूआ थाना में आरक्षी अधीक्षक कार्तिक शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि आज दिनांक-23.01.25 को धानाध्यक्ष गरूआ को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि एक ट्रक रवि०० WB-55G-9121 विदेशी शराब की बड़ी खेप को लेकर गका थाना देते हुए नवगछिया की ओर जाने वाली है। सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्यवाही हेतू पु० अधीक्षक महोदय के द्वारा शुमंडल पुलिस पदाधिकारी बायसी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। मक्ति टीम अगस्त। थाना के आगे NH-31 पर बैरेकेटिंग कर वाहन चेकिंग प्रारम्भ किया। वाहन चेकिंग के कम में दालकोला के तरफ से आने वाली रजिए WB-556-9121 ट्रक को सशस्त्र बाल के सहयोग से रोका गमा एवं संदेह के आधार पर ट्रक का विधिवत तलाशी ली गई तो ट्रक में बना लामा के अंदर से अपा 400 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया। तावश्भात ट्रक चालक पवन कुमार उम्र करीब 27 वर्ष २० अशोक राय, सा०-सुहाई, वार्ड नं०-१०, थाना-जिला वैशाली को विधिवत गिरफ्तार किया गया।
पूछ ताछ के कम में अभियुक्त के द्वारा शराब तस्कर के फॉरवर्ड / बैकवार्ड लिंकेज के बारे में खुलाशा किया गया है जिस संबंध में विधिसम्मत कार्यवाही की जा रही है।
इस मौके पर
पु०नि० सह थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार डगरुआ थाना।
पु०अ०नि० सह अपर थानाध्यक्ष दीपक कुमार गौतम, डगरूआ थाना।
पु०अ०नि० अजीत कुमार सिंह, डगरूक्षा थाना।
पु०अ०नि० सह थानाध्यक्ष मनिष चन्द्रा रारसी थाना।
पु०अ०नि० सह थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम कुमार सहायक खजांची थाना।
पु०अ०नि० कुमार पंकज, सहायक खजाची थाना।
पु०अ०नि० सह प्रभारी उत्तम कुमार, बियडा ओ०पी० ।
पु०अ०नि० सह प्रभारी अभय रंजन, कटिहार टी०ओ०पी० मौजूद थे
More Stories
देवरिया24जनवरी25*ये कलयुग क्या न दिखाए!*रुद्रपुर की कहानी:*
कानपुर नगर24जनवरी25*बीवी ने बॉयफ्रेंड संग मिलकर शौहर की जान ली
सहारनपुर24जनवरी25*पुलिस कर्मियों एवं पत्रकारो को किया सम्मानित*