September 28, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पूर्णिया बिहार23सितंबर25*जिले में दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण संपन्न को लेकर शांति समितिकी बैठक

पूर्णिया बिहार23सितंबर25*जिले में दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण संपन्न को लेकर शांति समितिकी बैठक

पूर्णिया बिहार23सितंबर25*जिले में दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण संपन्न को लेकर शांति समितिकी बैठक

पूर्णिया बिहार से मोहम्मद इरफान कम कामिल खास रिपोर्ट यूपीआजतक

पूर्णिया बिहार। पूर्णिया जिला में दुर्गा पूजा पर्व शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर समाहरणालय स्थित प्रज्ञान सभागार में जिला पदाधिकारी श्री अंशुल कुमार भा०प्र०से० एवं पुलिस अधीक्षक सुश्री स्वीटी सहरावत की संयुक्त अध्यक्षता में जिला शांति सीमित की बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी ने कहा कि दुर्गा पूजा पर्व आपसी सहयोग और सामंजस्य के साथ मनाएं।
उन्होंने सभी समुदायों से अपील की, कि किसी भी तरह की अफवाहों से बचें और शांति व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि जिला प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित की जा रही है।
जिनमें साफ-सफाई, आवश्यकता अनुसार जुलूस मार्ग में सड़क का निर्माण कार्य, सुरक्षा व्यवस्था, विद्युत की समुचित व्यवस्था की जा रही है
जिला शांति समिति के सदस्यों द्वारा दिये गये सुझाव के आलोक में जिला पदाधिकारी द्वारा संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारियों को कई जरूरी दिशा निर्देश दिया गया। उन्होंने शांति समिति के सदस्यों को अपने पूजा पंडाल में वालंटियर को नामित करने के लिए कहा गया।
पंडाल निर्माण एवं जुलूस के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा। डी०जे एवं अश्लील गानों पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा।
पुलिस अधीक्षक द्वारा शांतिपूर्ण वातावरण में दुर्गा पूजा मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा के अवसर पर जुलूस के लिए लाईसेन्स प्राप्त करना अनिवार्य है। केवल लाईसेन्स में चिह्नित रूट/मार्ग से ही जुलूस निकालेंगे। डी०जे० पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा और ध्वनि शक्ति भी निर्धारित मानक के अनुरूप ही बजेगा। इसका सख्ती से अनुपालन करें। सभी जुलूस सी०सी०टी०वी०/वीडियोग्राफी एवं ड्रोन की निगरानी में रहेंगे।
सोशल मिडिया पर अफवाह फैलाने वाले असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी।
बैठक में उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर पूर्णिया एवं बायसी तथा संबंधित पदाधिकारी और जिला शांति समिति के सदस्यगण मौजूद थे।

Taza Khabar