पूर्णिया बिहार23अगस्त25* कस्बा में बड़ा हादसा, पांच मासूमों की दर्दनाक मौत, हर संभव मदद / मंत्री लेसी सिंह
पूर्णिया बिहार से मोहम्मद इरफान कामिल की खास रिपोर्ट यूपीआजतक न्यूज़ चैनल
पूर्णिया बिहार। कसबा नगर परिषद क्षेत्र के सुभाष नगर हाड़ी टोला वार्ड नंबर 24 कारी कोशी नदी में गुरुवार को हुई दर्दनाक हादसा ने पूरे इलाके को गमों के माहौल में डुबो दिया , जहां नदी में डूबने से पाँच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, स्थानीय प्रशासन एवं ग्रामीणों की अथक प्रयास से मृतकों के शवों को बरामद किया गया , सभी पांचों लाशों को जीएमसीएच पूर्णिया में पोस्टमार्टम कराया गया। इस हादसे में पूर्णिया सदर अनुमंडल पदाधिकारी पार्थ गुप्ता ,डीएसपी थाना अध्यक्ष एवं थाना के सभी पदाधिकारी काफी सक्रिय देखे गए आज सुबह से ही पूर्णिया सदर अनुमंडल पदाधिकारी बड़ी संख्या में पदाधिकारी के साथ कैंप कर रहे थे और लोगों को समझा बुझा रहे थे सदर अनुमंडल पदाधिकारी पार्थ गुप्ता पीड़ित परिवारों को समझते एवं हर संभव सहायता की देने की बात करते-करते उनके भी आंखों में आंसू का कतरा साफ-साफ नजर आरहा
घटना की जानकारी मिलते ही बिहार सरकार की खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेशी सिंह शुक्रवार अहले सुबह ही मौके पर पहुंचीं। उन्होंने पीड़ित परिजनों से मिलकर
सांत्वना दी और उनके आँसू पोंछते पूछते खुद रो पड़ी । इस दौरान वह स्वयं भी भावुक हो उठीं।
मंत्री लेसी सिंह ने कहा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस घटना को अत्यंत दुखद और पीड़ादायक बताया है। उनका संदेश लेकर मैं यहाँ आयी हूँ। सरकार हर कदम पर पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है। यह केवल आपका ही नहीं, हम सबका बहुत बड़ा नुकसान है। मैं इस घड़ी में आपके परिवार की बहन-बेटी बनकर आपके
साथ हूँ। जिला प्रशासन ने
त्वरित कार्रवाई करते हुए मात्र 24 घंटे के भीतर सभी पाँच मृतकों के निकटतम आश्रितों को चार-चार लाख रुपये का अनुग्रह अनुदान प्रदान कर दिया। इसके साथ ही कबीर अंत्येष्टि योजना अंतर्गत तीन तीन हजार रुपये की राशि भी उपलब्ध कराई गई।
अनुग्रह राशि का वितरण मंत्री लेशी सिंह के हाथों किया गया। उन्होंने कहा कि सरकार की संवेदनशीलता यही है कि पीड़ित परिवार को शीघ्र राहत
मिले।
दर्दनाक हादसे की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी अंशुल कुमार, पुलिस अधीक्षक सुश्री स्वीटी सेहरावत अपर समाहर्त्ता आपदा प्रबंधन और अनुमंडल पदाधिकारी सदर सहित वरीय अधिकारी मौके पर पहुँचे और स्थिति का जायजा लिया। अंचल अधिकारी कसबा को आवश्यक निर्देश दिए गए। जिला प्रशासन ने अपील की है कि बरसात और बाद के मौसम में लोग किसी भी नदी या जलाशय के समीप जाने से परहेज करें। इस मौके पर नगर परिषद का सभा के उप मुख्य पार्षद सुभाष कुमार साह , पूर्व कस्बा प्रखंड के प्रमुख मोहम्मद इरफानआलम, मलेरिया पंचायत मुखिया रितेश आनंद, के अलावा दर्जन ऑन समाजसेवी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद थे , साथ ही आपात स्थिति में जिला आपातकालीन संचालन केंद्र के टोल फ्री नंबर 06454-242317, 06454-242319 और 06454-242320 – पर तुरंत संपर्क करने को कहा गया है।
More Stories
लखनऊ16अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
मथुरा15अक्टूबर25* बागेश्वर धाम बालाजी श्री बांके बिहारी जी मिलन सनातन एकता पदयात्रा के आमंत्रण हेतु अक्षत महोत्सव*
कानपुर देहात15अक्टूबर25*ADG_Knr द्वारा कोतवाली अकबरपुर का औचक निरीक्षण किया गया