December 4, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पूर्णिया बिहार22नवंबर24*एयरपोर्ट मामले में सांसद पप्पू यादव क्रेडिट लेने नही,लूटने का कर रहे हैं प्रयास-संतोष कुशवाहा।

पूर्णिया बिहार22नवंबर24*एयरपोर्ट मामले में सांसद पप्पू यादव क्रेडिट लेने नही,लूटने का कर रहे हैं प्रयास-संतोष कुशवाहा।

पूर्णिया बिहार22नवंबर24*एयरपोर्ट मामले में सांसद पप्पू यादव क्रेडिट लेने नही,लूटने का कर रहे हैं प्रयास-संतोष कुशवाहा।

यूपी आज तक पूर्णिया बिहार से मोहम्मद इरफान कामिल।

पूर्णियाबिहार ।पूर्णिया एयरपोर्ट से नागरिक विमान सेवा आरम्भ होने के मामले में सांसद पप्पू यादव जी लगातार भ्रामक बयानबाजी कर रहे हैं। यह क्रेडिट लेने की कोशिश नही बल्कि ‘क्रेडिट लूट’ का प्रयास है।ऐसा लगता है कि श्री यादव ने झूठ बोलने का ग्लोबल टेंडर ले रखा है।
दावे के साथ कह रहा हूँ कि पूर्णियां से विमान सेवा अगर मूर्त रूप ले रहा है तो इसमें पप्पू यादव जी का कोई योगदान नही है।वे जब कहते हैं कि, चार महीने में विमान -सेवा आरम्भ कराने का वादा किया था जो पूरा हुआ तो यह दावा मजाक नही तो और क्या है।मेरा सीधा सवाल पप्पू यादव जी से है कि क्या आपके पास 09 हजार बीघा जमीन के साथ-साथ विरासत में ‘अलादीन का चिराग’ भी मिला था ,जिसे सांसद बनने के बाद घिसने पर ‘ जिन्न’ बाहर निकला और टर्मिनल बिल्डिंग के लिए टेंडर निकल गया ?सच तो यह है कि एयरपोर्ट मामले में उनकी भूमिका शून्य और केवल शून्य है।उक्त बातें पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा ने शुक्रवार को रामबाग स्थित अपने आवासीय कार्यालय में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कही।श्री कुशवाहा ने कहा कि बीते 10 वर्षों के कार्यकाल में वे दर्जनों बार संसद के पटल पर पूर्णियां से विमान-सेवा आरम्भ कराने की मांग रखा और इतनी ही बार केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री और प्रधानमंत्री से मिलकर अपनी मांग को रखा ।बड़ी ही जिम्मेदारी के साथ कह रहा हूँ कि विमान सेवा मामले में आज जो भी प्रगति हुई है वह सभी जनप्रतिनिधियों, सिविल सोसाइटी सदस्यों, बुद्धिजीवी और पत्रकारों, डॉक्टरों, वकीलों के संयुक्त प्रयास का नतीजा और माननीय प्रधानमंत्री जी और माननीय मुख्यमंत्री जी के विकास संबंधी प्रतिबद्धता की देन है।पूर्णिया से जो विमान सेवा आरम्भ होने वाली है ,इसका श्रेय केंद्र और राज्य सरकार के पास जो विकास का ‘अलादीन का चिराग ‘ है उसको जाता है।थोथी दलील और हवा-हवाई बातें करने से विकास कार्य मूर्त रूप ग्रहण नही करता है।
सांसद पर लगाया बरगलाने का आरोप
पूर्व सांसद श्री कुशवाहा ने सांसद श्री यादव पर जनता को बरगलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि आपको भी याद नही रहता है कि आप कब क्या बोलते हैं।चुनाव के समय आपने कहा था कि 04 महीने में पूर्णियां से विमान-सेवा आरम्भ करा देंगे।चुनाव जीतने के बाद आपने यूटूर्न मारा और कहा कि 02 वर्ष में विमान सेवा आरम्भ हो।पूर्णियां की जनता जानना चाहती है कि आपकी सांसदी के 04 माह बीत चुके हैं तो क्या विमान-सेवा आरम्भ हो गया ? दरअसल, यह बात आम लोग भी जानते हैं कि जब 04 महीने में टर्मिनल बिल्डिंग के निर्माण का कार्य पूरा हो जाएगा तो विमान-सेवा आरम्भ होने का मार्ग भी प्रशस्त हो जाएगा।इसलिए अब वे नया गीत गाना शुरू कर चुके हैं। श्री कुशवाहा ने कहा कि सांसद महोदय कहते हैं कि माननीय प्रधानमंत्री जी और माननीय मुख्यमंत्री जी ने पूर्णियां एयरपोर्ट के लिए कोई प्रयास नही किया और संसद में भी कभी कोई बात नही की।आपका यह बड़बोलापन नही तो और क्या है जो कह रहे हैं कि आपकी वजह से ही भूमि-अधिग्रहण से जुड़ी समस्या का समाधान हुआ है।महोदय, इतना झूठ तो वर्ष 1963 में बनी फिल्म ‘ब्लफ मास्टर ‘ के किरदार ने भी नही बोला था।सच तो यह है कि माननीय प्रधानमंत्री जी ने ही रंगभूमि मैदान की सभा मे पूर्णियां से विमान-सेवा आरम्भ कराने की घोषणा किया था।वहीं, माननीय मुख्यमंत्री जी के ही लगातार प्रयास और हस्तक्षेप से विमान सेवा से जुड़ी सभी अड़चने दूर हुई है।
09 बीघा जमीन को लेकर सांसद को दिया चुनौती
पूर्व सांसद ने कहा कि माननीय सांसद के बड़बोलेपन से पूर्णिया की जनता शर्मिंदा है।आप माननीय प्रधानमंत्री जी की औकात की बात करते हैं, यह तो सूर्य को थूकने के समान है।आप कहते हैं कि आपके पिता जी के पास 09 हजार बीघा जमीन था।आप अपने पिता के अकेले वारिस हैं तो आपके पास भी हजारों बीघा जमीन होनी चाहिए।आपके सफेद झूठ के पुलिंदा का खुलासा आपके द्वारा चुनाव में दायर किया गया चुनावी हलफनामा करता है जिसमे आपकी संपत्ति का व्योरा दर्ज है। श्री कुशवाहा ने कहा कि मैं आपको चुनौती देता हूँ कि 09 हजार बीघा जमीन से जुड़ा मालिकाना हक का कोई प्रमाण आप पेश कर दें तो मैं राजनीति से सन्यास ले लूंगा।
क्रेडिट लूटने का लगाया आरोप
पूर्व सांसद ने आरोप लगया कि सांसद पप्पू यादव जी क्रेडिट लूटने का रिकॉर्ड बनाना चाहते हैं।जिस ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे से उनका दूर-दूर तक कोई रिश्ता नही है उसको लेकर भी अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं।पूर्णिया के लोग बखूबी जानते हैं कि एक्सप्रेस वे के लिए मैंने मधेपुरा सांसद दिनेश चंद्र यादव के साथ अथक प्रयास किया और तब उसको स्वीकृति मिली। जिसका सारा प्रमाण उनके पास है।लेकिन,वे फिर एक बार एक्सप्रेस वे के मुद्दे पर पूर्णिया की जनता को बरगलाने की कोशिश कर रहे हैं।कहा कि उन्होंने सांसद बनने के बाद जो प्रस्ताव दिया अगर उस अनुसार अलाइनमेंट बनता तो पूर्णियां,धमदाहा और रुपौली की जनता एक्सप्रेस वे से वंचित रह जाते और एक्सप्रेस वे मधेपुरा और खुर्दा की ओर चला जाता ।लेकिन उनके मंसूबे नाकाम रह गए।वोट दे पूर्णिया की जनता और सुविधा मिले मधेपुरा को, न्याय के मंदिर का यह कैसा न्याय है।
धमकी की उच्चस्तरीय जांच की मांग
श्री कुशवाहा ने कहा कि पूर्णिया वासी अपने सांसद की सुरक्षा के प्रति संजीदा हैं।माननीय सांसद के अनुसार,उन्हें अबतक 17 बार लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जान मारने की धमकी मिल चुकी है।मैं राज्य सरकार से मांग करता हूँ कि पप्पू यादव जी को मिली सभी धमकी की उच्चस्तरीय जांच हो ताकि आम लोगों को भी पता चल सके कि यह सचमुच धमकी है या सस्ती लोकप्रियता हासिल करने का हथकंडा।ऐसे माननीय सांसद महोदय को डरने की जरूरत नही है, उन्हें वाय श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त है और पूर्णियां पुलिस उनकी हिफ़ाजत करने में सक्षम है।इस मौके पर जेडीयू जिलाध्यक्ष प्रकाश कुमार सिंह, महानगर जिलाध्यक्ष अविनाश सिंह,राजू मंडल,अमरेंद्र कुशवाहा, राजेश गोस्वामी, दिलीप दास, सुशांत कुशवाहा,विकाश दास,मनोज विश्वकर्मा,आशीष आनंद इत्यादि उपस्थित थे।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.