पूर्णिया बिहार22अक्टूबर25* निर्दलीय प्रत्याशी आफाक कलाम ने कहा कांग्रेस पार्टी में तीन दलाल और एक पहरेदार
पूर्णिया बिहार से मोहम्मद इरफान कामिल की खास रिपोर्ट यूपीआजतक न्यूज़ चैनल
पूर्णिया बिहार। कस्बा विधानसभा से आखरी दिन नामांकन दाखिल करने के बाद निर्दलीय प्रत्याशी मोहम्मद आपका आलम ने मदरसा चौक पर एक नुक्कड़ सभा किया ,जिस में सैकड़ो लोगों ने उपस्थित होकर उन की बात सुनी , नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए निर्दलीय प्रत्याशी मोहम्मद अफाक आलम ने कहा कि मेरी लड़ाई सीधे पप्पू यादव से है, मैं उन से लडूंगा ,शायद सांसद पप्पू यादव को पता नहीं है कि इलाके के लोग हमारे साथ हैं एक सवाल के जवाब में निर्दलीय प्रत्याशी मोहम्मद आफाक आलम ने कहा की कांग्रेस पार्टी में तीन दलाल और एक पहरेदार, इन तीन दलालों में एक दलाल उनका इशारा पप्पू यादव पर था,
निर्दलीय प्रत्याशी मोहम्मद आफाक आलम ने कहा कि मैं 15 सालों से कसबा विधानसभा के लोगों का खिदमत किया हूं और जीतने के बाद आगे भी करूंगा , कस्बा विधानसभा क्षेत्र में विकास जो मैंने विकास किया है उसे भुलाया नहीं जा सकता है ,

More Stories
लखनऊ25अक्टूबर25*अमौसी एयरपोर्ट पर कस्टम को चकमा देकर फरार हुआ हाइड्रोपोनिक वीड हैंडलर आखिरकार पकड़ा गया
बिहार चुनाव25अक्टूबर25* बीयर के साथ पूर्व बीजेपी विधायक करने पहुंचे प्रचार, पुलिस ने की कड़ी कार्रवाई, भेजा जेल*
लखनऊ25अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*