पूर्णिया बिहार21मार्च25* पुलिस अधीक्षक महोदय ने पुलिस कार्यालय में प्रेस कॉन्फ़्रेंस किया।
मोहम्मद इरफान कामिल चैनल यूपी आज तक पूर्णिया बिहार की रिपोर्ट।
पूर्णिया बिहार 21 मार्च25* पूर्णिया आरक्षित अधीक्षक कार्तिकेय के शर्मा ने अपने कार्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया की दिनांक-13.11.2024 को कर्मचारी चयन आयोग, मध्य क्षेत्र प्रयागराज, के द्वारा आयोजित प्रतियोगिता परीक्षा के गुलाबबाग परीक्षा केन्द्र पर कार्यरत समन्व्यक को पता लगा कि परीक्षा में कुछ फर्जी परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। समन्व्यक की सूचना पर सदर थाना/साईबर थाना / मरंगा थाना से पुलिस पदाधिकारी आकर परीक्षा के उपरांत सभी परीक्षार्थियों का बायोमेट्रिक जाँच किया गया तो फर्जी प्रमाण पत्र के साथ 12 फर्जी परीक्षार्थी पाये गये थे। जाँच कर रहे पुलिस पदाधिकारी के द्वारा फर्जी प्रमाण पत्र को जप्त करते हुए 12 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर इस रैकेट में शामिल अन्य 07 अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया गया था। इस घटना के संबंध में साईबर थाना पूर्णियाँ में परीक्षा में फर्जीवाड़ा करने के आरोप में कुल 39 अभियुक्तों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज किया गया था।आरक्षी अधीक्षक कार्तिकेय के शर्मा ने आगे बताया कि कल दिनांक20मार्च को साईबर थाना पूर्णियाँ के द्वारा काण्ड में फरार अन्य प्राथमिकी अभियुक्त 1. रौशन कुमार उर्फ रौशन मुखिया, पिता स्व० रामजी मुखिया, सा० इतासंग, थाना रहुई, जिला नालंदा को एक लैपटॉप, दो मोबाईल, चार फर्जी प्रमाण पत्र एवं अन्य सामानों तथा 2. राहुल राज, पिता नरेन्द्र प्रसाद उर्फ कुमार नरेन्द्र सिंह, सा० केवाईडीह, थाना नूरसराई, जिला नालंदा को एक मोबाईल के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों के विरूद्ध विधि-सम्मत अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
More Stories
दिल्ली04अप्रैल25*दिल्ली से एक ऐसी खबर आई है.. जिसे सुनकर आप हैरान रह जायेंगे?
औरैया/कानपुर देहात04अप्रैल25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर औरैया एवं कानपुर देहात की प्रमुख खबरें
कानपुर नगर 03 अप्रैल, 2025*रमईपुर गांव (कानपुर) में देश का पहला लेदर पार्क बनाने जा रही है।