पूर्णिया बिहार20 मई25 छातापुर में विकास का ठहराव अब नहीं चलेगा, इस बार होगा परिवर्तन: संजीव मिश्रा
मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आज तक न्यूज़ चैनल पूर्णिया बिहार की रिपोर्ट
पूर्णिया बिहार।वीआईपी पार्टी ने विधानसभा चुनाव की तैयारियों को दी धार। विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक श्री संजीव मिश्रा ने मंगलवार को छातापुर मुख्यालय के रामपुर स्थित पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ संवाद कर आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति पर विचार-विमर्श किया। बैठक में कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करते हुए श्री मिश्रा ने कहा, “अब छातापुर में परिवर्तन अवश्यंभावी है। जनता 20 वर्षों की उपेक्षा का हिसाब लेगी।” श्री मिश्रा ने कहा कि छातापुर की जनता दशकों से विकास की बाट जोह रही है। शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़कों और मूलभूत सुविधाओं की घोर अनदेखी हुई है। उन्होंने बताया कि पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों की समस्याएं सुन रहे हैं और वर्षों से अटके विकास कार्यों की जानकारी साझा कर जन-जागरूकता अभियान चला रहे हैं। उन्होंने छातापुर की बदहाल स्थिति पर गहरी नाराजगी जताते हुए कहा, “आजादी के 78 वर्ष बाद भी छातापुर में एक भी डिग्री कॉलेज की स्थापना नहीं हो सकी है। सरकारी अस्पतालों की स्थिति बदतर है। ना तो महिला चिकित्सक उपलब्ध हैं, ना ही जरूरी जीवन रक्षक दवाएं। बरसात के समय में सांप के डसने की घटनाएं आम हो जाती हैं, लेकिन इसके लिए कोई समुचित व्यवस्था नहीं है।” उन्होंने आगे कहा, “स्थानीय जनप्रतिनिधियों की निष्क्रियता और उदासीन रवैए ने क्षेत्र को विकास से कोसों दूर कर दिया है। अब जनता बदलाव का मन बना चुकी है।”
श्री मिश्रा ने वीआईपी पार्टी की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह पार्टी समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े गरीब, दलित, पिछड़े, मजलूम, छात्र और बेरोजगार युवाओं की आवाज है। उन्होंने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ‘सन ऑफ मल्लाह’ श्री मुकेश सहनी के नेतृत्व में वीआईपी कार्यकर्ता लगातार सरकार की विफल नीतियों और भ्रष्ट तंत्र के खिलाफ संघर्ष करते आ रहे हैं। बैठक में आगामी चुनाव की रणनीति, जनसंपर्क अभियान और संगठन को जमीनी स्तर तक मजबूत करने पर भी चर्चा की गई। श्री मिश्रा ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे पूरी निष्ठा और ईमानदारी से जनता के बीच जाएं और पार्टी की विचारधारा को घर-घर पहुंचाएं। इस अवसर पर वीआईपी पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष श्री शंभु कुमार मुखिया, मोनू मिश्रा, राजकुमार मुखिया, हरी मिश्रा, विधानसभा प्रवक्ता विकास कुमार, विनय मंडल, सदानंद मंडल, सुरज कुमार, इंदल मंडल, रमेश कुमार मंडल, राहुल कुमार सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे
More Stories
मथुरा29अगस्त25*पानीगांव में शुरू हुआ तीन दिवसीय बायगीर मेला का आयोजन,*
लखनऊ29अगस्त25*पुलिस ने लापता पिता को बेटे से मिलाया।*(मोहनलालगंज पुलिस का सराहनीय कार्य..)*
पूर्णिया बिहार 29 अगस्त 25* पुलिस परिवार परामर्श केंद्र में आज 44 मामले की सुनवाई की गई