पूर्णिया बिहार20मार्च25* पूर्णिया के विकास के लिए एनडीए है जरूरी : मनीष सिंह
मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आज तक चैनल पूर्णिया बिहार की रिपोर्ट।
पूर्णिया बिहार। पूर्णिया के सर्किट हाउस में एनडीए नेताओं की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई जिस में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए के नेताओं से अपनी बात रखी। पत्रकारों से मुखातिब होते हुए लोजपा (रा.) के प्रदेश प्रवक्ता सह सीमांचल के प्रभारी मनीष सिंह ने कहा कि एनडीए ही सीमांचल और पूर्णिया का विकास कर सकता है। पूर्णिया के लोग भूले नहीं हैं जब लालू-राबड़ी के शासनकाल में दिन-दहाड़े पूर्णिया के लोकप्रिय विधायक कॉमरेड अजीत सरकार की हत्या कर दी गई थी। पूर्णिया में विकास की अभूतपूर्व संभावना है। विकास के लिए सबसे जरूरी होता है शांति व्यवस्था। लालू प्रसाद यादव
के 15 साल के शासनकाल में सीएम हाउस से अपराधिक तत्वों को संरक्षण दिया जाता था। जिसके कारण बिहार बहुत पीछे चला गया था। बहुत मुश्किल से बिहार पटरी पर आया है। अब एक बार और एनडीए को मौका दिया गया तो बिहार औद्योगिक विकास की दिशा में बड़ी छलांग लगाएगा।
लोजपा प्रवक्ता ने एनडीए सरकार द्वारा पूर्णिया के विकास के लिए किए गए कामों का जिक्र करते हुए कहा कि केंद्र और राज्य की डबल इंजन की सरकार में पूर्णिया का विकास पहली प्राथमिकता में है। बहुत जल्द पूर्णिया एयरपोर्ट से देश-दुनिया के लिए हवाईजहाज उड़ान भरेगा। मखाना बोर्ड के गठन से सबसे ज्यादा लाभांवित पूर्णिया के किसान होंगे। पूर्णिया-पटना ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के भूमि अधिग्रहण का काम जल्द शुरू होने वाला है। इसके बनने से पूर्णिया से पटना की दूरी महज तीन घंटे की रह जाएगी।
मनीष सिंह ने कहा कि एक तरफ जहां बिखरा हुआ विपक्ष है तो दूसरी तरफ एनडीए पूरी तरह संगठित है। विपक्ष में आरजेडी और कांग्रेस के बीच भीषण सिर फुटौव्वल होने वाली है। आगामी विधानसभा चुनाव में विपक्ष की अब तक की सबसे बुरी हार होगी। दंगा-फसाद, सांप्रदायिकता और जातिवाद का जहर घोलना विपक्ष का एकमात्र एजेंडा है। पूर्णिया के लोग ऐसे मंसूबे को कभी कामयाब नहीं होने देंगे। पूर्णिया की सभी सीटों पर एनडीए के प्रत्याशी विजय होंगे।
More Stories
कानपुर नगर29जुलाई25*कानपुर लूट की शिकार हुई महिला को अभी तक नहीं मिला न्याय,आरोपी क्षेत्र में बेख़ौफ़*
मिर्जापुर:29 जुलाई 25 *खंड विकास अधिकारी ने की बैठक*
सहारनपुर29जुलाई25*नापतोल विभाग की कार्रवाई के बाद कोर्ट ने जारी किए गैर जमानती वारंट कई गिरफ्तार…*