पूर्णिया बिहार20फरवरी 25* आयुक्त, पूर्णिया प्रमंडल, की अध्यक्षता में प्रमंडलीय सभागार में समीक्षात्मक बैठक।
मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आज तक चैनल पूर्णिया बिहार की रिपोर्ट।
पूर्णिया बिहार । आयुक्त महोदय द्वारा समीक्षात्मक बैठक में आंतरिक संसाधन, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, विकासात्मक विभाग (ग्रामीण विकास),/सात निश्चय/अभियंत्रण विभाग, बाल परिवहन समिति,क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार तथा सैरात से संबंधित अद्मतन कार्य प्रगति एवं उपलब्धि की जिलावार विस्तृत समीक्षा किया गया।
बैठक में जिला पदाधिकारी पूर्णिया,कटिहार,किशनगंज, अररिया,उप विकास आयुक्त किशनगंज,कटिहार,पूर्णिया,नगर आयुक्त,वन संरक्षक पूर्णिया अंचल, अपर समाहर्ता राजस्व, जिला भू अर्जन पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी आयुक्त के सचिव तथा संबंधित विभागीय पदाधिकारी द्वारा भाग लिया गया।
आयुक्त महोदय द्वारा विभागवार योजनाओं के कार्य प्रगति एवं उपलब्धि की विस्तृत समीक्षा की गई।
योजनाओं का ससमय गुणवत्तापूर्ण निष्पादन एवं निर्धारित लक्ष्य प्राप्त करने को लेकर आयुक्त महोदय द्वारा कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
आयुक्त महोदय द्वारा अपने संबोधन में सभी संबंधित अधिकारियों से कहा गया कि सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी एवं विकासात्मक योजनाएं तथा निर्धारित लक्ष्य को समय सीमा के अंदर पूरा करना हमारा लक्ष्य है।
मद्मनिषेध की समीक्षा के क्रम में आयुक्त महोदय द्वारा उपायुक्त उत्पाद, पूर्णिया प्रमंडल पूर्णिया एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि पुरानी वाहन की नीलामी,शराब विनष्टीकरण,उत्पाद एवं मद्मनिषेध के अंतर्गत दायर वाद में ससमय चार्जसीट दाखिल करना सुनिश्चित करें।
पंचायत सरकार भवन निर्माण की समीक्षा के क्रम में आयुक्त महोदय द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि इस पर विशेष ध्यान देकर निर्धारित समय सीमा के अंदर पंचायत सरकार भावनों का निर्माण सुनिश्चित करें।
राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की कार्य प्रगति एवं उपलब्धि की समीक्षा के क्रम में आयुक्त महोदय द्वारा संबंधित अधिकारीगण को निर्देशित किया गया कि भू-हस्तांनांतरण के लंबित मामलों का निपटारा जल्द करें। इसमें किसी तरह का अनावश्यक विलंब नहीं हो इसे सुनिश्चित करें।
बाढ़ आपदा की समीक्षा के दौरान आयुक्त महोदय द्वारा अधीक्षण अभियंता बाढ़ नियंत्रण एवं जल निस्तारण तथा संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया की बाढ़ से पूर्व तैयारी 15 मई 2025 तक हर हालत में पूरा कर लें।
पशुपालन विभाग की समीक्षा के दौरान आयुक्त महोदय द्वारा क्षेत्रीय निदेशक पशुपालन पूर्णिया प्रमंडल तथा संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि पशु चिकित्सा वाहन कैंप सभी पंचायत के वार्ड में लगाना सुनिश्चित करें। इसके गहन प्रचार प्रसार के लिए जिला पंचायत राज पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि प्रचार प्रसार के माध्यम से इसकी जानकारी लाभुकों तक ससमय पहुंचाएं।
आवास योजना की समीक्षा के क्रम में आयुक्त महोदय द्वारा सभी जिला पंचायत राज पदाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि इस योजना में प्राप्त शिकायतों की जांच कर इसका निष्पादन 15 जून 2025 तक करना सुनिश्चित करें।
पैक्स गोदाम निर्माण हेतु जहां जमीन अभी तक उपलब्ध नहीं हुआ है। वहां उपयुक्त जमीन निर्धारित अवधि तक उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।
आयुक्त महोदय द्वारा सभी संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सरकार के जनकल्याणकारी एवं विकासात्मक योजनाओं का निष्पादन पूरी पारदर्शिता के साथ निर्धारित समय सीमा के अंदर निर्धारित मापदंड के अनुरूप निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश दिया गया।
More Stories
मथुरा4जुलाई25* स्थगन आदेश के उल्लंघन बाबत विपक्षियों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही मांग*
मथुरा4जुलाई25* बांके बिहारी सेवा समिति ने 21 कन्याओं का सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न कराया*
कौशाम्बी4जुलाई2025*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें