पूर्णिया बिहार20दिसंबर24* एक अभियुक्त को अवैद्य आग्नेयास्त्र के साथ किया गया गिरफ्तार।
यूपी आज तक पूर्णिया बिहार से मोहम्मद इरफान कामिल की रिपोर्ट
पूर्णिया बिहार। पूर्णिया जिले के अकबरपुर थाना के पुलिस पदाधिकारी स०अ०नि० परमजीत कुमार, को गुप्त सूचना मिली कि संजीत मंडल, उम्र 19वर्ष, पिता-जोगी मंडल, सा० लोधनबाड़ी, सोनवर्षा टोला, पंचायत-लक्ष्मीपुर, थाना- अकबरपुर, जिला-पूर्णियाँ अपने घर में अवैद्य देशी कट्टा रखा है। अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं अवैद्य आग्नेयास्त्र की बरामदगी हेतु पुलिस पदाधिकारी सशस्त्र बल के साथ संजीत मंडल के घर पर पहुँचे तो एक व्यक्ति पुलिस को देखकर घर से भागने का प्रयास किये जिसे साथ के पुलिस बल के सहयोग से पकड़ लिया गया। पकड़ाये गए व्यक्ति से नाम-पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम संजीत मंडल, उम्र 19वर्ष, पिता जोगी मंडल, सा०-लोधनबाड़ी, सानवर्षा टोला, पंचायत-लक्ष्मीपुर, थाना- अकबरपुर, जिला-पूर्णियाँ बताया। संजीत मंडल के घर की विधिवत तलाशी ली गई तो उसके घर से एक एक अवैद्य देशी कट्टा एवं एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया। तत्पश्चात बरामद अवैद्य आग्नेयास्त्र को विधिवत जप्त करते हुए अभियुक्त को विधिवत गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध विधि सम्मत कारवाई करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
सराहनीय रही है। इस सम्पूर्ण कारवाई में अकबरपुर थाना के पुलिस पदाधिकारी / कर्मियों की भूमिका प्रशंसनीय एवं
गिरफ्तारी :-
बिहार पलिस
1. संजीत मंडल, उम्र 19 वर्ष, पिता जोगी मंडल, सा० लोधनबाड़ी, सानवर्षा टोला, पंचायत-लक्ष्मीपुर, थाना- अकबरपुर, जिला-पूर्णियाँ।
बरामदगी :-
1. देशी कट्टा-01
2. जिंदा कारतूस-01
छापामारी दल :-
1. स०अ०नि० परमजीत कुमार,
2. गृहरक्षक/390840-जगदीश भगत,
3. गृहरक्षक / 390738-खोखा मिस्त्री,
बानपुरकल्प हमारा 4. चौकीदार-5/10 गुनेश्वर पासवान, सभी थाना अकबर
पूर्णियाँ पुलिस आपकी सेवा में सदैव तत्पर।
More Stories
कानपुर देहात14अक्टूबर25*सरकारी ट्यूबवेल के स्टार्टर के पार्ट्स चोरी करने वाले 01 शातिर चोर को चोरी के सामान सहित गिरफ्तार
अयोध्या14अक्टूबर25*माँ कामाख्या धाम में दीपोत्सव की तैयारियों का विधायक रामचंद्र यादव ने लिया जायजा
रामपुर14अक्टूबर25*आजम खान ने सुरक्षा लेने से किया इंकार*