October 15, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पूर्णिया बिहार20दिसंबर24*ग्रामीणों ने सरकारी सड़क अतिक्रमण अभिलंब मुक्त कराने की मांग की।

पूर्णिया बिहार20दिसंबर24*ग्रामीणों ने सरकारी सड़क अतिक्रमण अभिलंब मुक्त कराने की मांग की।

पूर्णिया बिहार20दिसंबर24*ग्रामीणों ने सरकारी सड़क अतिक्रमण अभिलंब मुक्त कराने की मांग की।

यूपी आज तक पूर्णिया बिहार से मोहम्मद इरफान कामिल की रिपोर्ट।

उपर्युक्त विषय के सम्बन्ध मैं कहना है कि आजादी के बाद मेरा गांव-कायमी पंचायत, बनैली वार्ड नं0 08 थाना कसबा जिला पूर्णियाँ मै पहली बार मुख्यमंख्यमंत्री ग्राम सपर्क योजना (एनडीबी) संवेदक-डी० एस कन्सट्रकशन एंव कम्पनी सड़क निमार्ण का कार्य कर रहा है।
सड़क का नाम, सोनेलाल चौक से कैनी (कायमी) रहिका टोला के नाम से लगभग 3.248 कि,मी लंम्बा सड़क निर्माण हो रहा है। जो कि मुख्य सड़क पंचायत, बनील सधुवेली, श्रीनगर कसबा ब्लॉक एवं पूर्णियाँ जाने का मुख्य रास्ता है। जो कि ग्राम कायमी में बहुत बड़ा परेशानी का कारण है यहां पर कुछ दो चार लोगों के द्वारा टाटी एंव फुस इत्यादि घर बनाकर सड़क अतिक्रमण कर लिया गया है गांव के सभी लोग जनप्रतिनिध पंचायत के द्वारा कई बार इन लोगों को समझने के बावजूद भी खाली नहीं कर रहा है हम ग्रामीणों ने पूरे रोड को प्राईवेट 18/9/24 अमीन से मापी कराई गई सरकारी जमीन देखा गया जबकि सड़क की चौडाई 40 से 85 फीट तक रोड पाया गया है। जिसमें के अभी वर्तमान में मात्र 10 फीटकहीं 12 फीट रोड छोडा गया है जिसके को संवेदक द्वारा 13 फीट से लेकर चौराहा पर 28 फीट तक बनना है अभी सडक में कही-कहीं डेढ़ फीट 2फीट कीचड़ और पानी लगा रहता है। अतिक्रमण कार्यो का नाम 1 मो० इकराम व इमरान पिता-अकबर अली वर्तमान सड़क की चौडाई 10 फीट सड़क कब्ज 40 फीट 2. इशाक खान पिता- बसीर खान वर्तमान सड़क 14 फीट चौडाहा कब्जा 54 फीट मुखतार शाह पिता- जलाल शाह चौडाई 10फीट चौडाहा कब्जा 20 फीट 4. जलीव पिता-जमिर उदीन वर्तमान सड़क 9 फीट कब्जा 20 फीट 5. तबीब पिता-हसीबुर रहमान सडन की चौडाई 10 फीट कब्जा 25 फीट यह लोग कायमी सधुवेली के रहने वाले है। इन पाँचो वजह से समाज में सड़क बाधीत पड़ा है। यह लोग एक दुसरे के नाम लेकर घमकाते है अ सभी को जो गहरी नौकसान पहचाने की बात करते है जबकि इन लोगो के कहना है कि ग के दुसरे तिसरे सड़क अतिक्रमण मुक्त करावों तब ही करेगें। संवेदक का कहना है कि जितना खाली सड़क मिलेगा मै उतना ही बना कर जाउगा। या आप समाज खाली करासके जबकि 13एवं 28 बनना है। 10 फीट में कोई भी लोड ट्रकटर ट्रक नहीं पार हो सकता है। हम ग्रामीणों ने समझा कर घक गये है।
अतः श्रीमान् से निवेदक पूर्वक कहना है एवं पूरे ग्रमीणो प्रार्थना है आप जल्द से जल्द जाच कर सड़क अतिक्रमण अभिलंब मुक्त कराने का कृपा करेगें। ताकि हम समाज को खेती एंव बच्चों की शिक्षा के लिए जाने आने में कोई कठिनाई एवं समाज का विकास बाधित ना हो।
वर्तमान सड़क की फोटो संलग्न
विश्वासभाजन
प्रतिलिपिः-जिला पदाधिकरी पूर्णियाँ
आम जनतागण
प्रतिलिपिः- अनुमण्ड पदाधिकरी (SDO)
ग्राम कायमी पंचायत बनेली. थाना कसबा जिला पूर्णियाँ।
प्रतिलिपिः- जिला अयुक्त पुर्णियों।
प्रतिलिपिः मानीय संसद पूर्णिया।

Taza Khabar