पूर्णिया बिहार20जून25*नशे के विरुद्ध पूर्णिया पुलिस की कार्रवाई 40.35 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्कर को किया गया गिरफ्तार
पूर्णिया से मोहम्मद इरफान कामिल की रिपोर्ट यूपी आज तक
पूर्णिया बिहार। पूर्णिया जिले के के० नगर थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली कि एक मोटरसाईकिल पर सवार दो व्यक्ति स्मैक की बड़ी खेप लेकर के०नगर की ओर आ रहे हैं। सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु पुलिस अधीक्षक महोदया के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-1 के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया। गठित टीम प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी के साथ विशु बाबा स्थान, मीरगंज, एस०एच० 65 के पास वाहन जाँच प्रारंभ किये। जाँच के क्रम में एक मोटरसाईकिल पर सवार दो व्यक्ति को वाहन जाँच हेतु रूकने का ईशारा किया गया तो पुलिस को देखकर मोटरसाईकिल चालक मोटरसाईकिल घुमाकर भागने का प्रयास किया जिसे साथ के सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ लिया गया। पकड़ाये गए व्यक्तियों से नाम-पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम 1. इमामुल गणी, उम्र 24 वर्ष, पिता फेजुल गणी, सा० रंगपूरा, वार्ड नं0 06, थाना मीरगंज, जिला पूर्णियाँ एवं 2. मो0 राहुल, उम्र 20 वर्ष, पिता मो० कमरूल, सा० बड़कोना, वार्ड नं0 06, थाना मीरगंज, जिला पूर्णियाँ बताया। तत्पश्चात दोनों व्यक्ति एवं मोटरसाईकिल की तलाशी ली गई तो इमामुल गणी के पास से कुल 40.35 ग्राम स्मैक एवं 01 मोबाईल बरामद किया गया। बरामद स्मैक, मोबाईल एवं मोटरसाईकिल को जप्त करते हुए दोनों अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
अभियुक्तों से पूछताछ करने पर उनके द्वारा स्मैक तस्करी के अपने अन्य सहयोगियों के बारे में खुलासा किया गया है जिनकी गिरफ्तारी हेतू छापामारी की जा रही है। इस संपूर्ण कार्रवाई में के०नगर थाना के पुलिस बिहार पुलिस पदाधिकारी / कर्मियों की भूमिका प्रशंसनीय एवं सराहनीय रही है।
More Stories
कानपुर नगर8अगस्त25*दरअसल सरकार के पास कमी कोष की नहीं भाजपा में शिक्षा के लिए अछी सोच नहीं है-रचना सिंह
सुल्तानपुर8अगस्त25*नौनिहालों ने बीएसए को बांधी राखी,तकनीकी मुद्दों पर शिक्षकों ने जताया आभार*
अयोध्या8अगस्त25*सरयू इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने आर्मी सैनिकों एवं थाना कैंट के पुलिसकर्मी को बांधी राखी*