March 13, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पूर्णिया बिहार2मार्च25*नशे के विरूद्ध पुलिस की कार्रवाई। 23 ग्राम स्मैक के साथ चार स्मैक तस्कथर गिरफ्तार।

पूर्णिया बिहार2मार्च25*नशे के विरूद्ध पुलिस की कार्रवाई। 23 ग्राम स्मैक के साथ चार स्मैक तस्कथर गिरफ्तार।

पूर्णिया बिहार2मार्च25*नशे के विरूद्ध पुलिस की कार्रवाई। 23 ग्राम स्मैक के साथ चार स्मैक तस्कथर गिरफ्तार।

मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आज तक चैनल पूर्णिया बिहार की रिपोर्ट।

पूर्णिया बिहार। पूर्णिया जिले के सहायक खजाँची थाना रात्रि गस्ती पदाधिकारी सशस्त्र बल के साथ रात्रि गस्ती के क्रम में रूई गोला पुल पर वाहन जाँच कर रहे थे। वाहन जाँच के दौरान एक सफेद रंग की चार पहिया वाहन को वाहन जाँच हेतू रोका गया। चार पहिया वाहन में चार व्यक्ति सवार थे जिनका नाम पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम क्रमशः 1. दिलीप रविदास, उम्र 38 वर्ष, पिता-स्व० शकिचंद्र रविदास, सा०-सिमरगाछी, थाना-मुफस्सिल, जिला- पूर्णियाँ, 2. सोहेल खान उर्फ भुट्टो खान, उम्र 30 वर्ष, पिता-ग्यास खान, सा०-खुश्कीबाग, नागेश्वर बाग, थाना- सदर, जिला-पूर्णियाँ, 3. राजू मुखिया, उम्र 38 वर्ष, पिता-भागवत मुखिया, सा०-भिड़की, वार्ड नं0 26, थाना-सदर, जिला-मधेपूरा, 4. सोनू पासवान, उम्र-32 वर्ष, पिता-धनपत पासवान, सा०-लकड़ीपट्टी, गुलाबबाग, थाना-सदर, जिला- पूर्णियाँ बताया। तत्पश्चात सभी व्यक्तियों एवं वाहन की शक के आधार पर विधिवत तलाशी ली गई तो उनके पास से एवं वाहन से कुल-23 ग्राम स्मैक / ब्राउन सुगर, चार मोबाईल, एक पेचकस, एक हथौड़ी, एक प्लास, एक लोहे का रॉड बरामद किया गया। बरामद स्मैक / ब्राउन सुगर, मोबाईल, चार पहिया वाहन एवं अन्य सामानों को विधिवत जप्त करते हुए चारों व्यक्ति को विधिवत गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध विधि-सम्मत अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
पूछताछ के क्रम में अभियुक्तों द्वारा चोरी एवं स्मैक / ब्राउन सुगर तस्करी के Backward/Forward Linkage का खुलासा किया गया है जिस संबंध में विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है।
इस संपूर्ण कार्रवाई में सहायक खजाँची थाना पुलिस पदाधिकारियों/कर्मियों की भूमिका प्रशंसनीय एवं सराहनीय रही है।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.