पूर्णिया बिहार2दिसंबर25 सेवा कुटीर, पूर्णिया (पुरूष भिक्षुक पुनर्वास गृह) एवं शांति कुटीर, पूर्णिया (महिला भिक्षुक पुनर्वास गृह) का समीक्षा बैठक की गयी ।
पूर्णिया बिहार से मोहम्मद इरफान कामिल की खास रिपोर्ट यूपी आज तक
पूर्णिया बिहार : बैठक में उच्च वर्गीय लिपिक, जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग, पूर्णिया, पंकज कुमार सिन्हा, जिला लेखापाल, बुनियाद केन्द्र, पूर्णिया, फागु कुमार विश्वास, आउटरीच वर्कर, जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग, पूर्णिया, श्रवण कुमार, अधीक्षक, सेवा कुटीर, पूर्णिया, ज्योति कुमारी, अधीक्षिका, शांति कुटीर, पूर्णिया, जारा प्रवीण, क्षेत्र समन्वयक, CBSG, शांति कुटीर, पूर्णिया, अफसाना, क्षेत्र समन्वयक, CBSG, सेवा कुटीर, पूर्णिया उपस्थति थे।
इसके पूर्व सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा कोषांग, पूर्णिया द्वारा सेवा कुटीर एवं शांति कुटीर का औचक निरीक्षण किया गया था। पूर्व निरीक्षण के दौरान पाई गई कमियों को निष्पादित करने का निर्देश दिया गया था। जिसके अनुपालन की समीक्षा की गई।
समीक्षा के दौरान सेवा कुटीर, पूर्णिया एवं शांति कुटीर, पूर्णिया में लाभार्थियों के हित में बेहतर प्रबंधन हेतु आवासन, भोजन, स्वास्थ्य, चिकित्सा, व्यवसायिक शिक्षा, पुनर्वासन, Rescue, इत्यादि संबंधी सभी से विस्तृत समीक्षा की गयी ।
1:-समीक्षा बैठक के क्रम में मानव बल एजेन्सी के द्वारा वार्ता की गयी। वार्ता के क्रम में कर्मियों की पदों की रिक्ति एवं पैनल उपलब्ध नहीं होने के कारण पुनः एकरारनामा के अनुसार एजेन्सी के द्वारा सभी पदों पर कर्मियों की पैनल निर्माण हेतु समाचार पत्रों के माध्यम से प्रकाशन एवं जिला में गठित समिति के द्वारा चयन प्रक्रिया स्वच्छ एवं निष्पक्ष रूप से की जायेगी।
सभी कर्मियों की नियुक्ति के उपरांत प्रशिक्षण की प्रक्रिया अपनाई जानी है।
2. बैठक में उत्पादक समूह के बारे में चर्चा की गयी है। इस संदर्भ में बताया गया कि शांति कुटीर, सेवा कुटीर एवं अन्य स्थानों के भिक्षुकर्का को CBSG के सदस्य रूप में चुनाव कर लिया गया है। समूह के सदस्य सचिव के द्वारा जिला प्रबंधक, बुनियाद केन्द्र के समक्ष संचिका प्रस्तुत की गयी है। ORW के द्वारा बताया गया कि स्थान चयन हेतु भ्रमण किया गया है। इस क्रम में श्री श्रवण कुमार, अधीक्षक, सेवा कुटीर, पूर्णिया एवं श्रीमती ज्योति कुमारी, अधीक्षिका, शांति कुटीर, पूर्णिया तथा जारा प्रवीन, क्षेत्र समन्वय CBSG एवं अफसाना, क्षेत्र समन्वय CBSG द्वारा बताया कि उत्पादक समूह के लिए कार्य किया जा रहा है। समीक्षोपरांत सहायक निदेशक के द्वारा बताया गया कि लगातार माह जुलाई, 2025 से ORW एवं जिला प्रबंधक को उत्पादक समूह सफल सचांलन के लिए आवश्यक निर्देश दिया गया।
3. पंकज कुमार सिन्हा, जिला लेखापाल, बुनियाद केन्द्र, पूर्णिया द्वारा बताया गया कि मानदेय सक्षम के द्वारा नियत मानदेय के अनुसार राशि अंतरण किया जाना है। सहायक निदेशक के द्वारा निदेशित किया गया कि विधिसम्मत कर्मियों के मानदेय भुगतान हेतु अग्रेतर कार्रवाई करना सुनिश्चित करें।
4. ठण्ड के मौसम को दखते हुए सहायक निदेशक द्वारा निदेश दिया गया कि लाभार्थी को गर्म पदार्थ, मांस-मछली, अंडा, हरे साग-सब्जियों, इत्यादि का सेवन कराया जाय। इस संबंध में जिला प्रबंधक को दोनो गृहों का नियमित पर्यवेक्षण करते हुए अनुपालन करान का निदेश दिया गया।

More Stories
लखनऊ 19 जनवरी 26 *सीएम ने सुनी सभी फरियादियों की फरियाद। ..
लखनऊ 19 जनवरी 26 * देश प्रदेश और खेल की प्रमुख खबरें। …
बिहार 19 जनवरी 26 * बिहार में स्थापित हुआ विश्व का सबसे ऊंचा शिवलिंग। ….