पूर्णिया बिहार2जनवरी25* उल्लंघन पदमुक्त बैंक मित्रा को पुण: कार्य में वापसीकी गुहार।
पूर्णिया से मोहम्मद इरफान कामिल की रिपोर्ट यूपी आजतक।
पूर्णिया बिहार। पूर्णिया जिला पदाधिकारी को जिले के जीविका परियोजना में गरीबों के लिए काम करने वाली बंटी कुमारी, सपना कुमारी ,प्रियंका कुमारी, जमीन खातून, जोनी कुमारी, पूजा कुमारी ,रिंकी कुमारी, सपना कुमारी, पूजा कुमारी ,जुली कुमारी सुमन कुमारी, बुलबुल कुमारी, नंदनी कुमारी, सुशीला कुमारी ,कृष्णा कुमारी, मिली कुमारी, साहिब परवीन ,ममता कुमारी, कोमल कुमारी, जुली कुमारी, प्रमिला कुमारी, शीला कुमारी, अनिता कुमारी मिली कुमारी, सहित दर्जनों से ज्यादा बैंक मित्रा का मनमाने तरीके से जीविका के जिला स्तरीय प्रबंधक डी पी एम, D P M तरुण कुमार एवं मोहम्मद बहाउद्दीन के इशारे पर काम करने से वंचित कर दिया गया है। किस माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की महत्वाकांक्षी जीविका परियोजना अंतर्गत सैकड़ो अत्यंत गरीब परिवारों का कार्य बाधित है, जिससे गरीबों में सरकार के प्रति अत्यंत आक्रोश व्याप्त है । इस संबंध में कई बार जीविका के जिला एवं प्रखंड परियोजना प्रबंधक से बात की गई, लेकिन उनके द्वारा कोई सकारात्मक पहल नहीं किया गया, जो सरासर नाइंसाफी है। उल्टे उक्त सभी बैंक मित्रा के साथ डांट फटकार कर अपमानित किया गया । व्यवहार महिला सशक्तिकरण की परियोजना जीविका के सिद्धांतों के विपरीत है। जिला पदाधिकारी पूर्णिया को पत्र देकर निवेदन किया गया है कि, हम अत्यंत नगरी परिवारों की दैनिक स्थिति एवं गरीब बैंक मित्रा को ध्यान में रखते हुए अभिलंब समस्या का निदान करने की पुरजोर मांग की है।
More Stories
हल्द्वानी04जनवरी25*यह दीक्षांत समारोह एक ज्ञान परिश्रम और साधना प्राप्त सभी उपलब्धियों का उत्सव है-राज्यपाल
अयोध्या04जनवरी25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की खास खबरें
अयोध्या 04जनवरी25*लेखपालों ने धरना देकर सौंपा ज्ञापन