August 2, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पूर्णिया बिहार2अगस्त25* DIGITAL ARREST के कांड में जीरो टॉलरेन्स दिखाते हुए तीन अभियुक्त गिरफ्तार।

पूर्णिया बिहार2अगस्त25* DIGITAL ARREST के कांड में जीरो टॉलरेन्स दिखाते हुए तीन अभियुक्त गिरफ्तार।

पूर्णिया बिहार2अगस्त25* DIGITAL ARREST के कांड में जीरो टॉलरेन्स दिखाते हुए तीन अभियुक्त गिरफ्तार। 

पूर्णिया बिहार से मोहम्मद इरफान कामिल की खास खबर यूपी आज तक चैनल चैनल ।

पूर्णिया बिहार । पूर्णिया पुलिस अधीक्षक सुश्री स्वीटी सेहरावत ने बताया कि 24. जूलाई 25 को साईबर थाना पूर्णियाँ को वादिनी रूकमणी कुमारी द्वारा एक लिखित सूचना मिली कि WHATSAPP CALL के माध्यम से वादिनी के भाई जो सउदी अरब में रहते हैं, उनके जेल भेजने की बात को बताकर कुल-94,500/- रूपया QR CODE के माध्यम से ठगी कर ली गयी। आरक्षी अधीक्षक सुश्री स्वीटी सेहरावत में बताया कि पूर्णियाँ साईबर थाना ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस सूचना के आधार के पर पूर्णियाँ साईबर थाना कांड सं0-55/25, दिनांक 24.07.25 धारा-204/205/318(4)/319(2)/308(2)/336(3) BNS एवं 66 (सी) / 66 (डी) IT Act दर्ज कर इसकी गंभीरता को देखते हुए अनुसंधान भार स्वंय पुलिस उपाधीक्षक साईबर क्राइम ने ग्रहण किया। इस कांड की सूचना मुझे दी गयी , मामला की गंभीरता को देखते हुए पुलिस उपाधीक्षक, साईबर क्राइम के नेतृत्व में एक S.I.T. का गठन किया गया जिसे इस कांड के उद्भेदन की जिम्मेदारी दी गई।
S.LT द्वारा NCRP Portal पर दर्ज शिकायत सं0-20507250028019 का अवलोकन किया गया तो पता चला कि वादिनी का पैसा पटना के इंडियन बैंक के खाता पर गया है जिससे ATM द्वारा पैसे की निकासी पटना में की गई है। इंडियन बैंक से खाता की विवरणी मांगने पर उक्त खाता के धारक का नाम अरविन्द कुमार, पिता स्वर्गीय जगदीश प्रसाद, साकिन -लखनपुर थाना-कटरा जिला-मुजफ्फरपुर का पता चला। उक्त व्यक्ति को आसूचना संकलन, तकनीकी विश्लेषण एवं अनुसंधान से चिन्हित करते हुए गिरफ्तारी हेतु S.I.T. द्वारा दरभंगा एवं मुजफ्फरपुर में दिनांक 31.07. 25 एवं दिनांक-01.08.25 को छापामारी की गई। छापामारी के क्रम में अरविन्द कुमार, पिता जगदीश प्रसाद एवं उसके सहयोगी राणा आदित्य, पिता-राणा संग्राम सिंह, साकिन केनरा कला, थाना सरमेरा, जिला नांलदा के साथ पाटलिपुत्रा थाना के अंर्तगत उसके आवास से कई पासबुक, ATM Card एवं डायरी मिली जिसमें साईबर फ्रॉड का हिसाब लिखा हुआ था. के साथ संबंधित पाटलीपुत्रा थाना लाया गया। पूछ-ताछ के उपरांत उसे अपराध का बोध कराते हुए उसकी गिरफ्तारी की गई। अरविन्द कुमार के निशानदेही पर इस साईबर फ्रॉड के सरगना गुड्डू कुमार, पिता स्वर्गीय अनिल प्रसाद, साकिन राजीव नगर, थाना राजीव नगर, जिला पटना के आवास पर छापामारी किया गया। छापामारी के क्रम में उसके आवास से बड़ी संख्या में पासबुक, ATM Card एवं अन्य दस्तावेजों को बरामद करते हुए उनकी गिरफ्तारी की गयी इन सभी से पूछ-ताछ के क्रम में बड़े गिरोह की संलिप्ता के बारे में पता चला जिसके बारे में आसूचना संकलन कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। जल्द ही इनकी भी गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

Taza Khabar