January 20, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पूर्णिया बिहार19फरवरी25* सहायक खजांची थाना द्वारा पांच अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।

पूर्णिया बिहार19फरवरी25* सहायक खजांची थाना द्वारा पांच अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।

पूर्णिया बिहार19फरवरी25* सहायक खजांची थाना द्वारा पांच अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।

मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आज तक चैनल पूर्णिया बिहार की रिपोर्ट ।

पूर्णिया बिहार। वादी रितेश कुमार, पिता-श्री अमरेन्द्र कुमार झाँ, सा०-नवटोलिया नारायणपुर जिला-भागलपुर, के द्वारा सहायक खजाँची के थाना में मामला प्रतिवेदित कराया गया कि दिनांक-08.02.2025 की रात्रि नवरत्न हाता पूर्णियाँ स्थित गिरीन्द्र नाथ झाँ के किराये के मकान से कमरे का ताला तोड़ कर आभुषण एवं लगभग दस हजार रुपये अज्ञात चोर के द्वारा चोरी कर ली गई थी। जिस संदर्भ में सहायक खजाँची थाना कांड संख्या-49/25, दिनांक-09.02.2025 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। कांड का उदभेदन हेतू अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-01 के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था।
उक्त कांड का मानवीय / वैज्ञानिक तकनिकी आधारित अनुसंधान कर चोरी का 8,470/- रुपया नकद, सोने जैसे दिखने वाला एक गले का चैन, चाँदी जैसा दिखने वाला एक जोड़ा पायल एवं दो जोड़ा बिछिया के साथ पाँच अभियुक्तों को दिनांक 17.02.2025 को विधिवत गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध विधि-सम्मत कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
इस संपूर्ण कार्रवाई में सहायक खजाँची थाना के पुलिस पदाधिकारी / कर्मियों की भूमिका प्रशंसनीय एवं सराहनीय रही है।