पूर्णिया बिहार19अप्रैल*25 विजयउत्सव सफलता सुनिश्चित करने हेतु धमदाहा मैं सधन जनसंपर्क अभियान : पूर्व सांसद
मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आज तक न्यूज़ चैनल पूर्णिया बिहार की रिपोर्ट।
23 अप्रैल 2025 को कला भवन, पूर्णिया में आहूत बाबू वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव समारोह सह विराट क्षत्रिय सम्मेलन की अभूतपूर्व सफलता सुनिश्चित करने हेतु पूर्व सांसद आनंद मोहन के निर्देशानुसार आज धमदाहा एवं बड़हरा प्रखंड के नीरपुर, कसमरा, बालू टोला, मल्लडीहा, सिरसिया, महिखंड, भटोत्तर, शाहवान खूंट, दिबरा और अलीगंज आदि गांव में सघन जन सम्पर्क चलाया गया।
पूर्व सांसद आनंद मोहन ने कहा कि भारत को भारत बनाने में, इसके यश और कृति के पताके को दिग -दिगंत तक लहराने में हम राजपूतों की अहम योगदान रहा है। मुल्क की आजादी में हमारा बलिदान और आजाद भारत के नव निर्माण में हमारे योगदान को कोई नकार नहीं सकता है, लेकिन आज के दिनों में ऐरे-गैरे लोग भी हमें गालियां दे जाते हैं। लोकतंत्र के सबसे बड़े मंदिर में हमारे पूर्वजों का अपमान कर जाते हैं। हमारे इतिहास के साथ छेड़छाड़ होता है। हम इसे कतई बर्दाश्त नही कर सकते है। यह वक्त का तकाजा है कि सरकार संसद में इसके खिलाफ सख्स कानून बनायें। उन्होंने बताया कि बाबू वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव पर देश भर के दिग्गज नेता पूर्णियां पधारेंगे।
उन्होंने अपील की कि स्वाभिमान की इस लड़ाई को अंजाम तक पहुंचाने के लिए आप सपरिवार ससमय 23 अप्रैल 2025 के सुबह 10:30 बजे कला भवन आने का कष्ट करें।
ग्रामीणों ने श्री मोहन का जगह जगह फूल मालाओं, बाजे- गाजे और पटाखों से उनका गर्मजोशी से स्वागत किया और 23 अप्रैल को पूर्णिया पहूंचने का वादा किया।
गांव के इस सघन जन सम्पर्क में माधव सिंह, अवधेश सिंह, राजीव सिंह, मुरारी सिंह, ललनेश सिंह, सुनील सिंह, लाल मोहन सिंह, विनोद कुमार सिंह कार्तिक सिंह, मुखिया बुल्ला सिंह, ललन सिंह,विसो सिंह, संजय सिंह, ध्रुव सिंह, चन्दन सिंह, अमित सिंह बरुण सिंह आदि सैकड़ों लोगो ने इस अभियान शामिल हुए
More Stories
मथुरा 7 जुलाई 25 को 6:30 बजे मथुरा के राधा कुंड रोड स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के कर्मचारियों से 10 12 लोगों की मारपीट
मंगलवार-08- जुलाई – 2025
कानपुर नगर7जुलाई25*जनपद के 111 ग्राम पंचायतों में स्थापित होंगी डिजिटल लाइब्रेरी*