January 18, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पूर्णिया बिहार18 *जनवरी26 *पूर्णिया में लूट कांड का उद्भेदन: 1 विधि विरुद्ध बालक निरुद्ध, 2 गिरफ्तार*

पूर्णिया बिहार18 *जनवरी26 *पूर्णिया में लूट कांड का उद्भेदन: 1 विधि विरुद्ध बालक निरुद्ध, 2 गिरफ्तार*

पूर्णिया बिहार18 *जनवरी26 *पूर्णिया में लूट कांड का उद्भेदन: 1 विधि विरुद्ध बालक निरुद्ध, 2 गिरफ्तार*

पूर्णिया बिहार / पूर्णिया जिले के नगर थाना के द्वारा लूट कांड का सफल उद्भेदन करते हुए लूट में संलिप्त एक विधि विरुद्ध बालक को निरुद्ध किया गया है, जबकि दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में शंभू राजवंशी उर्फ बजरंगी राजवंशी और रोहित कुमार उर्फ वासु शामिल हैं
गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से नकद 1,70,000/- रुपये, 04 मोबाईल और एक मोटरसाईकिल भी बरामद की गई है। पुलिस ने बताया कि लूट कांड की शिकायत मिलने के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए इस मामले का उद्भेदन किया गया है। अग्रिम कार्रवाई की जा रही है
*गिरफ्तार अभियुक्त:*
1. शंभू राजवंशी उर्फ बजरंगी राजवंशी, उम्र 30 वर्ष, पिता योगेंद्र राजवंशी, सा0 भसना रामपुर, थाना मुफस्सिल, जिला कटिहार
2. रोहित कुमार उर्फ वासु, उम्र 19 वर्ष, पिता विरेन्द्र पंडित, सा0 हांसदा गुलाबबाग, थाना सदर, जिला पूर्णिया
*बरामद सामान:*- नकद 1,70,000/- रुपये
4 मोबाईल- एक मोटरसाईकिल
इस मामले में पुलिस ने बताया कि लूट कांड में शामिल अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

Taza Khabar