पूर्णिया से मोहम्मद इरफान कामिल की रिपोर्ट यूपीआजतक
पूर्णिया बिहार18अक्टूबर24*अबतक उपेक्षित कसबा नगर परिषद के महंतबड़ी में दशकों के बाद सड़क का शिलान्यास।
पूर्णिया जिले के कसबा नगर परिषद के महंतबड़ी आजादी के इतने दशक बीत जाने के बाद भी आज भी पूरी तरह उपेक्षित है। आज तक इस वार्ड में एक भी सड़क तक नहीं बना। इस उपेक्षित क्षेत्र की सुधि लेते हए नगर परिषद अध्यक्ष कुमारी छाया ने
कसबा नगर परिषद के सुदूर क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाकर आवागमन को सुलभ बनाए जाने को लेकर शुक्रवार को नगर परिषद वार्ड 20 अंतर्गत महंतबड़ी में पीसीसी सड़क का शिलान्यास किया गया। इस मौके पर वार्ड पार्षद रूकेदा खातुन भी उपस्थित थे। शिलान्यासके बाद मुख्य पार्षद ने कहां की नगर के जितने भी सुदूर क्षेत्र है। जहां आगमन हेतु सड़क नहीं है वहां पीसीसी सड़क का निर्माण करवाया जाएगा ताकि लोगों को आवागमन में किसी तरह की परेशानीना हो। महंतबड़ी में षष्टम राज वित्त आयोग अंतर्गत सड़क का निर्माण होना है। करीब 20 लाख की लागत से पीसीसी सड़क बनाया जाएगा। इसके पूर्व भी नगर के कई वार्डों में सड़क का शिलान्यास किया गया। इस मौके पर नगर परिषद के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि मिट्ठू यादव, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि मो. जकीर, मो. साकिब, मो. मुख्तार, मलिक उस्तार समसुल हक मोहम्मद नजमुल मोहम्मद तफिजूल हक मोहम्मद अकालू मोहम्मद शाफिकुल आलम उर्फ पगला मोहम्मद इकरामुल बीवी नूर बाहर खातून मोहम्मद मजीद सहित वार्ड की जनता बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

More Stories
दिल्ली २३ जनवरी 26 *कर्पूरी ठाकुर जी की जयंती के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया
कानपुर नगर 23 जनवरी 26 *Smart City कागजों पर ज़मीनी हक़ीक़त में शहर आज भी गढ्ढों में
लखनऊ २३ जनवरी 26 *यूपी आजतक न्यूज चैनल पर बड़ी खबरें…