पूर्णिया बिहार17सितंबर25* पीएम के परिभ्रमण कार्यक्रम के उपरांत Debriefing करते हुए कई अधिकारियों को किया सम्मानित
पूर्णिया बिहार से मोहम्मद इरफान कामिल की खास रिपोर्ट यूपी आज तक
पूर्णिया बिहार । 16 फरवरी को जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार एवं पुलिस अधीक्षक सुश्री स्वीटी सेहरावत के द्वारा पूर्णिया में 15.09.25 को देशके प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी के परिभ्रमण कार्यक्रम के सफल आयोजन के उपरांत Debriefing करते हुए कई पदाधिकारियों को प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया, पदाधिकारी को प्रशस्तिपत्र देखकर सम्मानित करते वक्त सभी पदाधिकारियों के बीच जश्न का माहौल था एक दूसरे के चेहरे पर खुशी की लहर साफ़-साफ़ नज़र आ रहा था क्यों ना हो महीनों की कड़ी मेहनत व मशक्कत की वजह कर आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की प्रोग्राम कामयाबी की मंजिल तय किया है, प्रशस्तिपत्र देखकर सम्मानित करते हुए जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार एवं पुलिस अधीक्षक सुश्री स्वीटी सेहरावत महोदया बड़े ही फख्र महसूस कर रहे थे ऐसा सम्मानित करते समय का मंजर से जाहिर हो रहा था, यह सब मोहब्बत एवं आपसी तालमेल का नतीजा था की आदरणीय प्रधानमंत्री जी के प्रोग्राम को अमली जामा पहनाया गया।
किसी ने खूब लिखा है।
मोहब्बत से करो आगाज़ तो अजनबी भी क़रीब आते हैं,
मोहब्बत है एक रूहानी मंजिल जहां फरिश्ते भी सर झुकाते हैं ।
More Stories
कुरुक्षेत्र27सितम्बर25*भारतीय किसान यूनियन घासीराम नैन का तीन दिवसीय राष्ट्रीय चिंतन शिविर कुरुक्षेत्र में।
मथुरा 27 सितंबर 2025*भाजपा महानगर द्वारा दिव्यांगजनों को 116 सहायक उपकरण वितरित*
लखनऊ27सितम्बर25*जब पुलिस का घर ही सुरक्षित नहीं है तो आम शहरी का क्या हाल होगा