पूर्णिया बिहार17दिसंबर24* कृषि विभाग की समीक्षात्मक बैठक का आयोजन प्रज्ञान सभागार में आहूत की गई।
यूपी आज तक पूर्णिया बिहार से मोहम्मद इरफान कामिल।
पूर्णिया बिहार जिलाधिकारी महोदय द्वारा कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं की विस्तृत समीक्षा किया गया।
समीक्षा के क्रम में सहायक निदेशक (रसायन) मिट्टी जांच प्रयोगशाला पूर्णिया द्वारा बताया गया कि बायसी अनुमंडल के ई० किसान भवन में मिट्टी जाँच प्रयोगशाला की स्थापना के लिए विभाग द्वारा स्वीकृति मिल गई है।
उक्त प्रयोगशाला का संस्थापन इसी माह में कराने का निर्देश दिया गया है।
आगे उन्होंने बताया कि वर्तमान में पूर्णियाँ जिला में संयुक्त कृषि भवन, खुश्कीबाग, पूर्णियाँ में एक मात्र मिट्टी जाँच प्रयोगशाला कार्यरत है।
जिसकी वित्तीय वर्ष 2024-25 में जाँच का लक्ष्य 13100 निर्धारित है।
प्रयोगशाला में पी०एच०, ई०सी, जैविक कार्बन, नाईट्रोजन, फास्फोरस, पोटैशियम, सल्फर, बारोन, जिंक, आयरन, मैंगनीज एवं कॉपर कुल 12 पारामीटर पर मिट्टी की जाँच की जाती है।
मिट्टी जाँचोपरान्त किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड निर्गत किया जाता है।
समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा सहायक निदेशक रसायन मिट्टी जांच प्रयोगशाला पूर्णिया को निर्देशित किया गया कि मिट्टी जांच कृषि के लिए एक प्रभावशाली साधन है।
मिट्टी जांच से गुणवत्ता एवं पैदावार बढ़ाने के लिए आवश्यक सूचना प्राप्त होती है।
जिससे किसान जरूरत के अनुसार खेतों में संतुलित उर्वरक का प्रयोग कर पैदावार को बढ़ा सकें।
इसके लिए सरकार भी प्रयासरत है कि किसानों की आय में वृद्धि हो और उनकी माली हालत में सुधार लाया जा सकें।
जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा सहायक निदेशक रसायन मिट्टी जांच प्रयोगशाला पूर्णिया को निर्देशित किया गया कि निर्धारित समय सीमा के अंदर सभी आवश्यक पारामीटर के साथ मिट्टी जांच प्रयोगशाला का संस्थापन एवं संचालन नियमित रूप से कराना सुनिश्चित करें।
ताकि किसान अपनी मिट्टी की जांच समय पर कराकर उत्पादन में वृद्धि ला सकें।
जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि बायसी अनुमंडल के ई० किसान भवन में मिट्टी जांच प्रयोगशाला संस्थापित होने से बायसी अनुमंडल क्षेत्र के कृषकों को अपनी मिट्टी की जांच ससमय कराने में काफी सहूलियत मिलेगी और खुश्कीबाग मिट्टी जांच प्रयोगशाला पूर्णिया नहीं आना पड़ेगा।
बैठक में कृषि विभाग के संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे।
More Stories
कानपुर17दिसम्बर24*दलित महिला के साथ किया गया थाने में ही दुष्कर्म और बच्चों सहित पीटने के मामले को दबाया गया*
कानपुर नगर17.12.2024*सरकारी काम-काज में हिंदी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कार्यशाला का आयोजन किया गया
हल्द्वानी17दिसम्बर24*जागेश्वर धाम की मुख्य पुरोहित पंडित हेमंत भट्ट “कैलाश” के पुत्र आचार्य निर्मल भट्ट का विवाह कार्यक्रम हल्द्वानी में संपन्न हुआ