पूर्णिया बिहार17दिसंबर24*कसवा फुटबॉल क्लब जिला फुटबॉल लीग फायनल कप जीता।
यूपी आज तक पूर्णिया बिहार से मोहम्मद इरफान कामिल।
पूर्णिया बिहार ।जिला फुटबॉल संघ की ओर से आयोजित 73 वां जिला लीग फुटबॉल प्रतियोगिता का फायनल कप पर कसवा फुटबॉल क्लब ने जीत दर्ज कर कब्जा जमा लिया। डीएसए मैदान में मंगलवार को कसवा फुटबॉल क्लब ने प्रधान टोला को 4-0 से पराजित कर फायनल कप जीत लिया। खेल की शुरुआत से कसवा की टीम के खिलाड़ी ने बेहतर तालमेल के जरिए प्रधान टोला पर दवाब बनाए हुए था। खेल के शुरुआत के 15 वें मीनट में कसवा टीम की तरफ से जर्सी न 14 राजु टुडु ने पहला गोल दागकर टीम को बढ़त दिला दिया। पून: खेल के 40 वें मीनट में इसी टीम से जर्सी न. 6 जीतलाल सोरेन ने एक और गोल दागकर मैच को दो के अंतर पर पहुंचा दिया। खेल के दूसरे हॉफ कसवा की टीम विपक्षी टीम पर और दवाब बना दिया और बारी बारी से दो और गोल दागकर टीम के गोल को 4-0 शुन्य तक पहुंचा दिया। दूसरे हॉफ में कसवा की टीम की तरफ खेल के 45 वें मीनट में जर्सी न. 13 श्रीलाल मरांडी और जर्सी न. 5 के खिलाड़ी सायमन मरांडी ने खेल के 58 वें मीनट में गोल किया। विपक्षी टीम एक भी गोल नहीं कर सकी। कसवा की टीम के खिलाड़ी राजु टुडु को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार और मैन ऑफ द सिरीज का पुरस्कार कप्तानपाड़ा की टीम के दिलीप हांसदा को दिया गया। बेस्ट गोलकीपर की पुरस्कार कसवा की सुनील मुर्मु को दिया गया। फेयर प्ले टीम का पुरस्कार कप्तानपारा को मिला।मुख्य निर्णायक रेफरी रामसेवक रमण, अभिषेक कुमार, रजनीश कुमार थे। इस मौके पर जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष व चर्चित चिकित्सक डॉ मुकेश कुमार और जिला खेल संघ के अध्यक्ष गौतम वर्मा ने टीमों को पुरस्कृत किया। जिला फुटबॉल संघ के सचिव अजीत कुमार सिंह ने धन्यवाद किया। इस मौके पर पूर्व फुटबॉलर लक्ष्मी नारायण यादव, मनोज सिंह, रीना बाखला, हर्षित आनन्द आदि थे।
More Stories
कानपुर17दिसम्बर24*दलित महिला के साथ किया गया थाने में ही दुष्कर्म और बच्चों सहित पीटने के मामले को दबाया गया*
कानपुर नगर17.12.2024*सरकारी काम-काज में हिंदी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कार्यशाला का आयोजन किया गया
हल्द्वानी17दिसम्बर24*जागेश्वर धाम की मुख्य पुरोहित पंडित हेमंत भट्ट “कैलाश” के पुत्र आचार्य निर्मल भट्ट का विवाह कार्यक्रम हल्द्वानी में संपन्न हुआ