March 16, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पूर्णिया बिहार16मार्च25* कानकी धाम मंदिर के औषधि वाटिका में ग्रीन पूर्णिया के द्वारा लगाया गया 21 औषधि वाले पौधे ؛ डॉ एके गुप्ता।

पूर्णिया बिहार16मार्च25* कानकी धाम मंदिर के औषधि वाटिका में ग्रीन पूर्णिया के द्वारा लगाया गया 21 औषधि वाले पौधे ؛ डॉ एके गुप्ता।

पूर्णिया बिहार16मार्च25* कानकी धाम मंदिर के औषधि वाटिका में ग्रीन पूर्णिया के द्वारा लगाया गया 21 औषधि वाले पौधे ؛ डॉ एके गुप्ता।

यूपी आज तक न्यूज़ चैनल से पूर्णिया बिहार की रिपोर्ट।

पूर्णिया बिहार। औषधीय पौधे के लिए कानकी धाम ट्रस्ट के सभी सदस्यों ने ग्रीन पूर्णिया का आभार व्यक्त किया
ग्रीन पूर्णिया ने किया सामूहिक हवन।
ग्रीन पूर्णिया ने आज अपने सभी सदस्यों के साथ डॉक्टर अनिल कुमार गुप्ता के नेतृत्व में कानकी धाम मंदिर पहुंचे जहां पर कान की धाम ट्रस्ट के संरक्षक कालू बाबू एवं सचिव छतर बाबू के सहयोग एवं आरोग्य अस्पताल के प्रबंधक डॉक्टर संदीप जी का सहयोग भरपूर प्राप्त हुआ इसके बदौलत ग्रीन पूर्णिया ने आज कानकी धाम ट्रस्ट के द्वारा संचालित औषधि वाटिका में कल 21 औषधीय वाले पौधे लगाएं एवं सभी सदस्यों को पूर्व से लगे पौधों की विशेषता भी बताई गई। साथ ही साथ सभी सदस्यों ने डॉ अनिल कुमार गुप्ता एवं श्रीमती पिंकी गुप्ता के नेतृत्व में सामूहिक हवन भी किया और ट्रस्ट के द्वारा संचालित गौशाला का निरीक्षण करते हुए सहयोग प्रदान किया।
इस पुनीत कार्य को करके ग्रीन पूर्णिया के सभी सदस्य काफी प्रफुल्लित एवं गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।
इस पुनीत कार्य में कानकी धाम ट्रस्ट के अध्यक्ष कालू बाबू सचिन छतर बाबू डॉक्टर संदीप बाबू एवं अस्पताल के सभी सदस्यों के द्वारा बहुत ही सफलतापूर्वक इस कार्य को करने में सहयोग प्रदान किया। ग्रीन पूर्णिया की ओर से अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता एवं सचिव रविंद्र कुमार साह ने सबों को कोटि-कोटि धन्यवाद देते हुए आभार प्रकट किया। इस पुनीत कार्य में भाग लेने वाले सदस्य इस प्रकार हैं प्रमोद जायसवाल प्रदीप अग्रवाल प्रोफेसर प्रदीप अग्रवाल , मनोहर दास , सुभाष अग्रवाल विमल पासवान संजय सिन्हा अशोक मिश्रा शंभू पंडित संजीव सिंह संजय कुमार पिंकी गुप्ता कुमारी पूजा सपना सिंहा पूनम अग्रवाल सरोज पूनम अग्रवाल लता झा नीनू कुमारी नीलू कुमारी पूर्वी शाह सक्षम राज।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.