पूर्णिया बिहार16दिसंबर24*मोहम्मद शहज़ेब रजा ऊमरा के लिए सऊदी अरब मक्का रवाना।
लोगों ने दरूदो सलाम की डाली निछावर की।
यूपी आज तक पूर्णिया बिहार से मोहम्मद इरफान कामिल की रिपोर्ट
पूर्णिया बिहार। पूर्णिया जिला अंतर्गत नगर परिषद कसबा मोहल्ला रज़ा नगर दोगचछी वार्ड नंबर 13 के हाजी अनिसुर रहमान के नवासे मोहम्मद शहज़ेब राजा आज ऊमरा के लिए सऊदी अरब मक्का रवाना होए। बड़ी तयदाद में मौजूद लोगों ने रवाना किया बाबू मोहम्मद शाजेब रज़ा के रावानगी
के वक्त सबों के आंखों में आंसू का कतरा जारी था लोगों के जबान पर बस यही एक नारा था कि लब्बैक अल्लाहुम्मा लब्बैक नारे तकबीर अल्लाहहू अकबर नारे तकबीर अल्लाह हू अकबर। इस मौके पर रजा नगर के छोटी मस्जिद में मिलादुन्नबी का आयोजन किया गया मिलादुन्नबी का आगाज कलाम पाक की तीलावत से किया गया इस मौके पर सीमांचल के मशहूर वह मारूफ मुफ्ती अलहाज मोहम्मद सहीम ने कहा कि ऊमरा भी हज का एक रुकन है हर सहीबे निशाब को जिसे अल्लाह ने दौलत से नवाजा है उसे ऊमरा या हज करना चाहिए गौरतलब है कि मोहम्मद शहज़ेब रज़ा यूपी आज तक चैनल के चीफ ब्यूरो मोहम्मद इरफान कामिल के नवासे हैं मौजूद लोगों ने मोहम्मद शहज़ेब रजा से अल्लाह के आखिरी नबी हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहुअलेही वसल्लम के रोज़े अकदस में दुआ मांगने की इल्तिजा की है। ऊमरा की रावानगी के वक्त बाबू मोहम्मद शहज़ेब रजा ने क्या कहा सुनिए।
More Stories
रोहतास16अक्टूबर25*पंजाब के भटके वरिष्ठ व्यक्ति को आरपीएफ ने परिजनों से मिलाया*
इन्दौर16अक्टूबर25*इंदौर में किन्नर से रेप!*
भोपाल16अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर मध्यप्रदेश की बहुत ही महत्वपूर्ण खबरें