October 17, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पूर्णिया बिहार16अक्टूबर25*15 साल से आप लगातार मानसिक गुलामी की जंजीर से जकड़े हैं, इसे काट फेकना है : संतोष कुशवाहा

पूर्णिया बिहार16अक्टूबर25*15 साल से आप लगातार मानसिक गुलामी की जंजीर से जकड़े हैं, इसे काट फेकना है : संतोष कुशवाहा

पूर्णिया बिहार16अक्टूबर25*15 साल से आप लगातार मानसिक गुलामी की जंजीर से जकड़े हैं, इसे काट फेकना है : संतोष कुशवाहा

पूर्णिया बिहार से मोहम्मद इरफान कामिल यूपीआजतक

पूर्णिया बिहार । मैं आप सबों का आभारी हूँ कि आपने इस गरीब के बेटे को आशीर्वाद देने के लिए इतनी जहमत उठाई। आप सबों के जज्बे से ऐसा लग रहा है कि धमदाहा विधानसभा क्षेत्र के गरीबो, शोषितों और वंचितों ने 15 साल से जारी आतंक राज को समाप्त करने का मन बना लिया है।निश्चित रूप से धमदाहा को आजादी दिलाने का वक्त आ गया है। धमदाहा को आजाद कराना है सामंतवाद से, आजाद कराना है भय और आतंक के राज से, आजाद कराना है जातिवाद से, आजाद कराना है भाई-भतीजावाद से। यह आजादी का पैगाम मुझे आदरणीय लालू जी, माननीय राहुल गांधी जी, माननीय तेजस्वी यादव जी, आदरणीय दीपांकर भट्टाचार्य जी और भाई मुकेश सहनी जी ने लेकर भेजा है और मैं तो महागठबन्धन का सिपाही मात्र हूँ और आप सबों का आजाद कराने का माध्यम मात्र हूँ।उक्त बातें धमदाहा से राजद प्रत्याशी पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा ने गुरुवार को नामांकन पर्चा दाख़िल करने के बाद हाई स्कूल मैदान में आयोजित आशीर्वाद सभा को संबोधित करते हुए कही।
श्री कुशवाहा ने कहा कि आप सबों को बीते 15 वर्षों से मानसिक रूप से गुलाम बनाकर रखा गया है।इस गुलामी की जंजीर को उखाड़ फेकिये। आपको अपने भाई से लड़ाया जाता है, झूठे केस-मुकदमे में फंसाया जाता है ताकि आप इन सामंती मानसिकता लोगों की दरबारी करते रहें। आपको उलझाकर , आपका ही वोट लेकर,मुट्ठी भर लोग सत्ता की मलाई खा रहे हैं।आखिर वोट हमारा और राज तुम्हारा कब तक चलता रहेगा। कहा कि कल तक जिन्हें आपके शरीर से दुर्गंध आती थी वो आज आपको बुलाकर मांस -भात खिला रहे हैं। लूट का माल है, खाइए भी और पैसा दे तो जरूर लीजिए लेकिन वोट राजद को ही दीजिएगा।
वहीं आशीर्वाद सभा को संबोधित करते हुए राजद के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अपनी ताकत को पहचानिए, संविंधान बचाने के लिए राजद और महागठबन्धन की सरकार बनाइये।वहीं औरंगाबाद के सांसद अभय कुशवाहा ने कहा कि 20 साल की गुलामी को समाप्त करना है।आजादी के बाद पहली बार पिछड़ा का बेटा औरंगाबाद का सांसद बना यह सामाजिक न्याय की जीत है,इसलिए धमदाहा से भाई संतोष जी को जिताने का काम करिए।पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने कहा कि संविंधान को बचाइए, अगर संविंधान नही होता तो चमार का बेटा मंत्री और विधायक नही बनता।वहीं एमएलसी कारी सोहेब ने कहा कि एनडीए देश को हिन्दू-मुस्लिम में बांटकर अपना मंसूबा पूरा करना चाहती है जिसे विफल करना है।कहा कि संतोष कुशवाहा को विजयी बनाकर तेजस्वी जी के नेतृत्व में सेक्युलर सरकार बनाइये।मंच संचालन जिलाध्यक्ष मिथिलेश दास ने किया।कार्यक्रम को पूर्व विधायक दिलीप यादव, ई विनोद यादव, कैलाश कुशवाहा आदि ने संबोधित किया