September 1, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पूर्णिया बिहार14नवंबर24*मोसम्मात सायरा बानो के लिए क्या न क्या कह रहे लोग।

पूर्णिया बिहार14नवंबर24*मोसम्मात सायरा बानो के लिए क्या न क्या कह रहे लोग।

पूर्णिया बिहार14नवंबर24*मोसम्मात सायरा बानो के लिए क्या न क्या कह रहे लोग।

यूपी आज तक पूर्णिया बिहार से मोहम्मद इरफान कामिल।

पूर्णिया बिहार। एक बच्चाशुदा गाय कसबा में चर्चा का विषय बना हुआ है यह सोफिसदी सच है कि गाय झाल्या देवी की है इस में कोई शक की गुंजाइश नहीं है जैसा के समाज के लोग बता रहे हैं। समाज बुद्धिजीवी लोग का कहना है कि सायरा बानो एक गलत चरित्र की लड़की है समाज को उन्होंने गंदा कर रखी है समाज के लोग कहते हैं कि सायरा बानो से हम समाज के लोग बहुत परेशान हैं सायरा बानो जबरन एक करीब मौसमत झलया देवी की गाय चोरी कर अपने घर ले गई कुछ दिन झाल्या देवी गाय को ढूंढने में काफी परेशान रही काफी मुश्किलें के बाद समाज के सहयोग से सायरा बानो के घर से गाय को बरामद किया गया इस मौके पर सायरा बानो ने मुसलमान झाल्या देवी को पूरी तरीके से मारा पीटा नगर परिषद कस्बा के कुछ समझ सेवायों ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सायरा बानो के विरुद्ध एक्शन लिया है साथ ही समाज के लोग एकत्रित होकर सायरा बानो की काली करतूत को लेकर थाना कसबा के प्रभारी को सूच अवगत कराएंगे साथ ही जांचों उपरांत अभिलंब इस पर कार्रवाई करने की मांग करेंगे। समाज के बुद्धिजीवी आगे क्या कहा सुनिए।

Taza Khabar