पूर्णिया बिहार14दिसंबर24* पूर्णिया में व्यवहार न्यायालय के प्रांगण में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया
यूपी आज तक पूर्णिया बिहार से चीफ ब्यूरो मोहम्मद इरफान कामिल की रिपोर्ट
पूर्णिया बिहार आज पूर्णिया व्यवहार न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन कियागया इस राष्ट्रीय लोक अदालत की स्थापना इस उद्देश्य की गई थी की छोटे-छोटे मुकदमों में जो लोग न्यायालय का चक्कर लगाते हैं और अनावश्यक उनके रूपए की बर्बादी एवं परेशानियों
होती है उसे बर्बादी पर रोक लगाई जा सके इतना ही नहीं जिन लोगों ने बैंकों से ऋण ले रखा है किंतु उनका ऋण चुकता करने में उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है इस राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से ऐसे ऋणी व्यक्तियों का भी उद्धार किया जाता है और उनके ब्याज को माफ करके जो ओरिजिनल रकम है उसे रकम पर उसका मामला निष्पादित कर दिया जाता है किसी उद्देश्य के तहत राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाता है यहां से लोन की वसूली भी हो जाती है लोगों को अनावश्यक मुकदमे से छुटकारा भी मिल जाती है और यह बहुत ही बेहतर कम है।
More Stories
रोहतास30जुलाई25*शिव गांधी की सवालों को अस्पष्ट जवाब नहीं दे सके प्रशान्त किशोर*
कानपुर नगर30जुलाई25*मा० कांशीराम चिकित्सालय में इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लैब का उद्घाटन*
जोधपुर30जुलाई25*वाइब्रेट फिट जोधपुर द्वारा आयोजित लहरिया सावन इवेंट 2025 में उमड़ा महिलाओं का उत्साह