पूर्णिया बिहार13सितंबर25* राष्ट्रीय लोक अदालत, सत्र न्यायाधीश ने दीप जलाकर दीप जलाकर उद्घाटन किया
पूर्णिया से मोहम्मद इरफान कामिल की रिपोर्ट यूपीआजतक न्यूज़ चैनल
पूर्णिया बिहार। पूर्णिया व्यवहार न्यायालय में आज 13 सितंबर को इस साल का तीसरा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया है पूर्णिया के मुख सत्र न्यायाधीश कन्हैया चौधरी जी ने दीप जलाकर इस अदालत का विधिवत उद्घाटन किया और मौजूद लोगों को संबोधित किया इस अवसर पर सत्र न्यायाधीश कन्हैया चौधरी जी ने कहा कि इस लोक अदालत में लोग बिना किसी अधिवक्ता के अपने छोटे-छोटे मुकदमों और बैंक कर्ज का निपटारा कर सकते हैं, सत्र न्यायाधीश श्री कन्हैया चौधरी जी ने यह भी कहा कि इस अदालत में किसी की जीत या हार नहीं होती, बल्कि दोनों पक्षों के बीच समझौता होता है सत्र न्यायाधीश श्री कन्हैया चौधरी ने यह भी कहा कि छोटी-छोटी मुकदमे का निपटान करने का कोई फीस नहीं होता है और ना ही किसी भी अधिवक्ता की आवश्यकता नहीं होती है आज आप खुद अधिवक्ता हैं और जज भी हैं,
इस लोक अदालत में कई प्रकार के मामलों का निपटारा किया जाएगा, जिनमें शामिल हैं:
*बैंक ऋण वसूली संबंधित मामले* *छोटे-छोटे मुकदमे*
*मोटर दुर्घटना बीमा दावा वाद के मामले*
*बिजली एवं पानी बिल संबंधित मामले*
*वैवाहिक विवाद (तलाक को छोड़कर)*
भू-अधिग्रहण के मामले
*वेतन एवं पेंशन संबंधित मामले*
उपभोक्ता से संबंधित मामले राजस्व से संबंधित मामले
इस आयोजन का उद्देश्य लोगों को अपने मामलों का निपटारा करने का एक सुनहरा अवसर प्रदान करना है यह आयोजन न्याय को के दरवाजे तक पहुंचाने की एक पहल है ,

More Stories
ममथुरा 16 नवंबर 2025*राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अधिवेशन आदरणीय जयंत चौधरी जी राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने ओ पर खुशी की लहर
कानपुर नगर16/11/25*प्रचार निदेशालय के लाल बहादुर शास्त्री कृषक सभागार में आयोजित प्रशिक्षण का समापन आज संपन्न हुआ।
New Delhi 16/11/25*NEWS HEADLINES❣️TOP 16 BREAKING NEWS ❣️