पूर्णिया बिहार13सितंबर25*दो ट्रक सहित कल 2479 . 20 लीटर विदेशी शराब एवं चार मोबाइल सहित चार अभियुक्त गिरफ्तार
पूर्णिया बिहार से मोहम्मद इरफान कामिल की खास रिपोर्ट यूपी आज तक
पूर्णिया बिहार 13 सितंबर 25*आज दिनांक 13.09.25 को गुप्त सूचना के आधार पर के0नगर थाना एवं डी,आई,यू, पूर्णिया के सहयोग से दो ट्रक सहित कुल 2479.20 लीटर विदेशी शराब एवं चार मोबाईल को जप्त करते हुए कुल चार अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार। गिरफ्तार अभियुक्त 1.राजीव कुमार यादव, उम्र 38 वर्ष, पिता नीरो यादव, सा0 गढ़पुरा, वार्ड नं0 07, 2. सचिन कुमार, उम्र 23 वर्ष, पिता शंकर पासवान, सा0 गढ़पुरा, वार्ड नं0 15, दोनों थाना गढ़पुरा, 3.विपिन कुमार यादव, उम्र 25 वर्ष, पिता स्व0 पवन यादव, सा0 पनसल्ला, वार्ड नं0 11, 4.अजय कुमार यादव, उम्र 2 वर्ष, पिता चमरू यादव, सा0 पनसल्ला, वार्ड नं0 8,दोनों थाना छौराही सभी जिला बेगूसराय। अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। अन्य अभियुक्तों के विरुद्ध छापामारी की जा रही है।
More Stories
लखीमपुर खीरी28सितम्बर25*एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह ने नौरंगाबाद वृद्धा आश्रम का औचक निरीक्षण किया
बाँदा28सितम्बर25*अलोना पंप कैनाल परियोजना के पुनरुद्धार का मंत्री ने किया लोकार्पण, किसानों को किया समर्पित
अनूपपुर28सितम्बर25*पत्रकारों के आग्रह पर सांसद द्वारा किए गए फोन का रेलवे बोर्ड ने लिया संज्ञान।