December 3, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पूर्णिया बिहार13नवंबर24*सायरा बानो का आरोप वेबुनियाद बेगुनाह मासूम लोगों को फसाना उनकी फितरत है।

पूर्णिया बिहार13नवंबर24*सायरा बानो का आरोप वेबुनियाद बेगुनाह मासूम लोगों को फसाना उनकी फितरत है।

पूर्णिया बिहार13नवंबर24*सायरा बानो का आरोप वेबुनियाद बेगुनाह मासूम लोगों को फसाना उनकी फितरत है।

यूपी आजतक पूर्णिया बिहार से मोहम्मद इरफान कामिल।

पूर्णिया बिहार। कुछ दिनों से सायरा बानो का यह वीडियो वायरल हो रहा है कि उनके साथ कुछ समाज के लोग मारपीट कर रहे हैं और उनका एक गाय जबरन झालो देवी जबरन उनके घर से लूट कर ले गए हैं सायरा बानो का यह भी कहना है कि यह गए मेरी है और बचपन से मैं पाली पूसी हूं अभी वह बच्चा देने वाली है। गुर्जर टोला के ही एक व्यक्ति जिसका नाम अफरोज आलम है उन्होंने बताया कि यह गाय झालो देवी की है यह पूरा समाज जान रहा है मैं भी एक समाज की हैसियत से कई बार कहा था कि यह गाय झालो देवी की है जो बच्चों टोला के ही निवासी है समाज के कुछ इस मामले को लेकर पंचायत की बात कही लेकिन सायरा मानो ने हिला बहाना लगाकर अब तक डालती रही है और कहती रही है कि मैं इस वक्त सख्त बीमार हूं दो-तीन महिमा के लिए मैं पूर्णिया हॉस्पिटल इलाज करने जाऊंगी उनका झूठा बहाना बाजी है जैसा कि अफरोज आलम ने बताया अफरोज आलम का यह भी कहना है कि नायरा बानो कई मासूम बेगुनाह लोगों को अपने जाल में फंसा कर अवैध वसूली करने में महारत रखती है अफरोज आलम ने कसबा थान का फिर का कागज भी दिखाया मोहम्मद अफरोज आलम ने यह भी बताया कि इस बात थाने को सायरा बानो की फितरत से अवगत है।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.