पूर्णिया बिहार12फरवरी25*पुण्यतिथि के अवसर पर कसबा में गरीबों के बीच साड़ी एवं भोजन का वितरण।
मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आज तक चैनल पूर्णिया बिहार की रिपोर्ट।
पूर्णिया बिहार। पूर्णिया जिले के मेंन रोड कसबा 50 साल की यादें 50 साल की प्रेरणा स्मृति शेष राजमणि देवी धर्मपत्नी स्मृति शेष शोभा लाल साह माता स्मृति शेष अवधेश कुमार था श्रीमती कामिनी देवी श्री अजीत कुमार साह श्रीमती पुष्पा देवी एवं हमारे दादाजी की 50वीं पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए साड़ी एवं भोजन एवं अन्य सामग्री वितरण का छोटा सा प्रयास उनकी यादें और संस्कार हमें सदा प्रेरित करते रहेंगे। इस नेक कामों के लिए कसबा के लोगों में उत्साह देखा गया। कसबा के लिए यह पहला इत्तेफाक है कि पुण्यतिथि पर इतना बड़ा आयोजन कर एक बड़ा शिविर लगाकर 400 गरीबों एवं मजबूरों लोगों के दरमियान साड़ी भोजन एवं अन्य सामग्री बांटा गया। मुख अतिथि के तौर पर पूर्णिया लाइन बाजार स्थित हृदय रोग के विशेषज्ञ डॉक्टर बी पी साह मौजूद थे उन्होंने भी अपने हाथों से गरीब व्यक्ति के दरमियान सारी भजन वितरण किया गया। इस पुण्यतिथि के शुभ अवसर पर केवल महिलाओं के ही दरमियान साड़ी भोजन वितरण किया गया क्योंकि जिनकी पुण्यतिथि मनाई गई खुद महिला थी। यह पुण्यतिथि कसबा ही नहीं पूर्णिया के लिए भी एक तारीखी ही मिसाल साबित हुआ है। इस शुभ अवसर पर दर्जनों समाजसेवी के अलावा डॉक्टर बीपी साह ,राजू मांझी, विनोद कुमार साह, अवधेश साह के अलावा दर्जनों तालीम याफ़्ता लोगों ने शिरकत की।

More Stories
लखनऊ 14 जनवरी 26 * मकर संक्रांति के बाद योगी मंत्रिमंडल में फेरबदल की अटकलें तेज
नई दिल्ली 14 जनवरी 26 * ईरान में बिगड़ते हालात के बीच भारतीय दूतावास। ..
*पूर्णिया बिहार 14 जनवरी 26*पूर्णिया पुलिस को मिला नया आईजी, सलामी दी गई*