पूर्णिया बिहार12दिसंबर24*जिले के मुफस्सिल थाना अध्यक्ष 5 .190 ग्राम स्मैक साथ अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।
यूपीआजतक चैनल से मोहम्मद इरफान कामिल पूर्णिया बिहार।
पूर्णिया बिहार थानाध्यक्ष मुफस्सिल थाना सशस्त्र बल के साथ रात्रि गश्ती के दौरान समय 02:15 बजे बलौरी स्थित NH31 के ओवर ब्रीज पर थे उसी समय मरंगा के तरफ से एक ग्रे रंग की स्विफ्ट कार आ रही थी, जो पुलिस बल को देखकर पहले धीमी हुई एवं फिर घुमाकर भागने का प्रयास करने लगा। जब उस कार के पास पुलिस बल जाने लगी तो उस कार से एक व्यक्ति निकल कर भागने का प्रयास किया जिसे साथ के पुलिस बल के सहयोग से पकड़ लिया गया। पकड़ाये व्यक्ति एवं कार के चालक का नाम पता पूछने पर उसने अपना अपना नाम क्रमशः रौनक कुमार पिता महावीर प्रसाद विश्वास सा० खुश्कीबाग थाना सदर जिला पूर्णिया एवं रिक्की सिंह पिता स्व० शिवशंकर सिंह सा० नेवालाल चौक थाना मरंगा जिला पूर्णिया बताया। पकड़ाये व्यक्ति एवं कार का विधिवत तलाशी लिया गया तो कार के डिक्की से प्लास्टिक में बंधा हुआ कुल 5.190 किलो ग्राम स्मैक एवं अन्य सामान बरामद हुआ। बरामद सामानों को विधिवत जप्त करते हुए पकड़ाये दोनो
अभियुक्तों को विधिवत गिरफ्तार किया गया। इस संपूर्ण कार्रवाइ में मुफस्सिल थाना के पुलिस पदाधिकारियों / कर्मियों की भूमिका सराहनीय एवं प्रशंसनीय रही है।
बरामदगी :-
स्मैक 50 पैकेट जिसका वजन 5.190 किलो ग्राम
. मोबाईल फोन-04
जिहार 03. एक मारूती कार रजि० नंबर BR11 AZ 7114
More Stories
लखनऊ30जुलाई25*आज यूपी के 18 जिलों में भीषण बारिश का अलर्ट जारी, कई ज़िलों मे वज्रपात की भी चेतावनी*
लखनऊ30जुलाई25*अवैध गांजा के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार
*कानपुर देहात 30 जुलाई 2025*जिला कारागार कानपुर देहात का निरीक्षण किया गया।