पूर्णिया बिहार12जनवरी26* पूर्णिया के कसबा में मातम: फल विक्रेता का शव फांसी पर लटका आदित्य होटल में मिला,
पूर्णिया बिहार से मोहम्मद इरफान कामिल की खास रिपोर्ट यूपीआजतक न्यूज़ चैनल
पूर्णिया के नगर परिषद कस्बा ,वार्ड नंबर 13 मोहल्ला दोगचछी निवासी 35 वर्षीय मोहम्मद अफ़ज़ाल का शव पूर्णिया के खुशकी बाग आदित्य होटल के कमरा नंबर 210 बाथरूम में फांसी पर लटा मिला। मोहम्मद अफ़ज़ाल खुश्की बाग उसी आदित्य होटल के बगल में फल का दुकान चल रहा था। उनकी अचानक हुई मौत से इलाके में मातम छा गया है। जिला प्रशासन काफी मुस्तादी से मामले की तहकीकात में लग गई है , मौके पर पूर्णिया जिले के वरीय पदाधिकारी ने बाथरूम में लटकी हुई लाश जांच किया और पत्रकारों को बताया कि 24 घंटे के अंदर कातिल गिरफ्त में होगा ,
परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है। प्रशासन ने शव को निकालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और मामले की जांच में जुट गए हैं।
मोहम्मद अफजाल के परिवार में उनकी पत्नी और दो छोटे बच्चे हैं। उनकी मौत से परिवार का सहारा छिन गया है। इलाके के लोगों का कहना है कि मोहम्मद अफजाल एक अच्छे इंसान थे और उनकी दुकान से इलाके के लोग अक्सर फल खरीदते थे।
इस घटना से इलाके में शोक की लहर है और लोग अफजाल के परिवार के साथ दुख साझा कर रहे हैं।

More Stories
लखनऊ 12 जनवरी 26*यूपी के 17 गैरहाजिर डॉक्टर बर्खास्त*
कानपुर नगर12जनवरी26*आईपीएस सुमित सुधाकर रामटेके अपर पुलिस उपायुक्त पद पर हुए प्रोन्नत…
कानपुर12जनवरी26*डीसीपी पश्चिम की अपराध गोष्ठी, सख्त पुलिसिंग के निर्देश*