January 19, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पूर्णिया बिहार1फरवरी25*वित्त मंत्री निर्मला सीताराम के बजट , पूरे देश में खुशी की लहर :दिलीप ।

पूर्णिया बिहार1फरवरी25*वित्त मंत्री निर्मला सीताराम के बजट , पूरे देश में खुशी की लहर :दिलीप ।

पूर्णिया बिहार1फरवरी25*वित्त मंत्री निर्मला सीताराम के बजट , पूरे देश में खुशी की लहर :दिलीप ।

पूर्णिया बिहार। ‌केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट से पूरे देश की जनता खुशी से झूम उठी है इसके लिए उन्हें बहुत-बहुत बधाई दिया है पूर्णिया भाजपा जिला प्रवक्ता दिलीप कुमार0 दीपक ने उन्होंने कहा यहहै की बिहार में ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट बनाए जाएंगे 10 साल में पूरे देश में 120 एयरपोर्ट बनाए जाएंगे 12 लाख तक की सालाना आय वाले मध्यम वर्ग के लिए टैक्स फ्री की घोषणा से आम जनता को काफी राहत मिलेगी बजट में हर वर्ग के लोगों का विशेष ध्यान रखा गया है यह बजट में मिथिलांचल के किसानों के लिए विशेष पैकेज की घोषणा की गई है युवक महिला किसान पर विशेष ध्यान दिया गया है कैंसर सहित 36 जीवन रक्षक दबा सस्ती होगी . मेडिकल उपकरण सस्ते होंगे. बिहार में मखाना बोर्ड बनेगा जिससे बिहार के किसान के आर्थिक स्थिति में काफी सुधार आएगा . 3 लाख 11 करोड़ का रक्षा बजट देश की सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करेगा।