November 22, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पूर्णिया बिहार06नवम्बर24*विदेशी मदिरा, हुंडई आई-20कार सहित 03 अभियुक्त गिरफ्तार।

पूर्णिया बिहार06नवम्बर24*विदेशी मदिरा, हुंडई आई-20कार सहित 03 अभियुक्त गिरफ्तार।

पूर्णिया बिहार06नवम्बर24*विदेशी मदिरा, हुंडई आई-20कार सहित 03 अभियुक्त गिरफ्तार।

8

: बीते कल दिनांक 05.11.2024 को जिला आसूचना इकाई, पूर्णियाँ को इस आशय की गुप्त सूचना मिली कि मन्टू यादव, पिता अशोक चौधरी, साकिन उफरैल, थाना मरंगा, जिला पूर्णियाँ के उफरैल अवस्थित गोदाम में शराब का बड़ा खेप अभी पहुँचने वाला है।

तत्पश्चात, उक्त सूचना को जिला आसूचना इकाई के द्वारा वरीय प्राधिकार को एवं वरीय प्राधिकार के निर्देश पर दोपहर 12:45 बजे दिवा गश्ती में भ्रमणशील थानाध्यक्ष, मरंगा थाना से साझा की गई। उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु थानाध्यक्ष, मरंगा अपने गश्ती दल के साथ समय 01:10 बजे मन्टू यादव के गोदाम के पास पहुँचे, तभी एक व्यक्ति गोदाम के पीछे बने टिन से निर्मित घेरा को फाँदकर भाग गया, जिसकी पहचान गोदाम पर मौजूद लोगों के द्वारा मन्टू यादव के रूप में की गई। वहीं, गोदाम परिसर में एक लाल रंग का महिन्द्रा कम्पनी का बगैर निबंधन के ट्रैक्टर पर सवार तीन लोग ट्रैक्टर को आगे-पीछे करते हुए दिखाई दिए। हालाँकि, ये तीनों लोग भी पुलिस बल को देखकर भागने की चेष्टा किए, लेकिन इन्हें पकड़ लिया गया। शुरुआती पूछताछ में, इनकी लोगों की पहचान यथा 1. आशीष कुमार मंडल, पिता श्री नारायण मंडल, साकिन सतजोड़ी, थाना गौड़ाडीह, जिला भागलपुर, वर्तमान विकाशनगर स्थिति किराया का मकान, थाना मरंगा, जिला पूर्णियाँ, 2. शिवचन्द्र कुमार, पिता प्रकाश मंडल, साकिन बलुआचक, थाना जगदीशपुर, जिला भागलपुर, वर्तमान महालक्ष्मी पेट्रोल पंप के पीछे स्थित रंजीत मंडल के मकान में किरायेदार, थाना मरंगा, जिला पूर्णियाँ, 3. महिपाल राज, पिता मनोज कुमार, साकिन बौसी बसैटी, थाना बौसी, जिला अररिया, वर्तमान वर्मा कॉलोनी स्थित पवन ठाकुर के मकान में किरायेदार, थाना मरंगा, जिला पूर्णियों के रूप में हुई। इन व्यक्तियों ने अग्रेत्तर पूछताछ में बताया कि ट्रैक्टर के टेलर में रखे सिमेन्ट की बोरियों में विदेशी शराब छिपाकर रखा हुआ है और उक्त शराब मन्टू यादव का ही है, जिसे उसके कहने पर ये लोग कानकी (पश्चिम बंगाल) से ट्रैक्टर पर लाद कर लाए है। आगे ये लोग बताए कि ये लोग कानकी से हुंडई कम्पनी के आई-20 कार, निबंधन संख्या BR11AF-1106 से ट्रैक्टर के पीछे-पीछे आए थे और उक्त कार गोदाम परिसर में ही लगी हुई है एवं उसमें भी विदेशी शराब का पाँच कार्टून लदा हुआ है।

तत्पश्चात, ट्रैक्टर के टेलर पर सिमेन्ट लदे होने के कारण जाँच हेतु उसे एवं आई-20 कार को

पकड़े गए तीनों व्यक्तियों सहित मरंगा थाना ले जाया गया। मरंगा थाना में तलाशी नियमों का पालन करते हुए

सर्वप्रथम तीनों व्यक्तियों के बदन की तलाशी ली गई तो उन तीनों के पास से तीन एंड्रॉयड मोबाइल फोन एवं एक

ऐप्पल का आई-फोन बरामद हुआ। तदोपरान्त ट्रैक्टर के टेलर की तलाशी ली गई तो उस पर विभिन्न कम्पनियों के कुल 954.900 लीटर विदेशी शराब/बीयर (बोतल / टेट्रा पैक /केन बीयर) तथा आई-20 कार से कुल 36 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया। इस प्रकार, ट्रैक्टर के टेलर और हुंडई आई-20 कार से कुल 990.900 लीटर शराब बरामद करते हुए विधिवत जप्त की गई। इस पूरे प्रकरण में बरामद, चारों मोबाइल, ट्रैक्टर, कार एवं इनपर से बरामद विदेशी शराब को विधिवत जप्त कर लिया गया। बिहार में मद्यनिषेध कानून प्रवृत्त होने और इसके बावजूद, शराब की खरीद-बिक्री करने के प्रयोजन

से उसका भंडारण करने और उसका परिवहन करने के आरोप में उपर्युक्त तीनों व्यक्तियों को गिरफ्तार करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में अग्रेषित कर दिया गया है। सकल्प हमार

इस सम्पूर्ण कार्रवाई में मरंगा थाना के पुलिस पदाधिकारी/कर्मियों की भूमिका सराहनीय व प्रशंसनीय रही है। इनके सामूहिक प्रयासों और बेहतर तालमेल, सामंजस्य और समन्वय की बदौलत उपर्युक्त शराब की बरामदगी संभव हो सकी है तथा इसमें लिप्त तीन तस्करों को गिरफ्तार तथा अन्य को चिह्नित किया जा सका। उल्लेखनीय है कि इस प्रकरण का मुख्य सरगना मन्टू यादव, पिता अशोक चौधरी, ग्राम उफरैल,

धाना मरंगा, जिला पूर्णियाँ का निम्न व्यापक आपराधिक इतिहास रहा है- 1. कोढ़ा (कटिहार) थाना कांड संख्या 85/01, दिनांक 24.05.2021, धारा 392 भा०द०वि०

2. के० हाट (मरंगा) थाना कांड संख्या 52/04, दिनाक 16.02.2004, धारा 392 भा०द०वि० 3. के० हाट (मरंगा) थाना कांड संख्या 409/03. दिनांक 18.12.2003 धारा-341/342/323/307/342

भा०द०वि० एवं 27 शस्त्र अधिनियम

4. के० हाट (मरंगा) थाना कांड संख्या 43/06. दिनांक 25.01.2006, धारा 392/402 भा०द०वि० एवं 27 शस्त्र अधिनियम

5. मरंगा थाना कांड संख्या 263/24, दिनांक 20.10.2024, धारा-25 (1-बी) ए/26 शस्त्र अधिनियम

(Type here)
[11/6, 8:53 PM] Irfan Kamil: उपरोक्त गिरफ्तार तीनों व्यक्तियों के अनुसार इस बरामद शराब की आपूर्ति नीलेश कुमार, पिता उपेन्द्र प्रसाद मंडल, साकिन विकाशनगर, थाना मरंगा, जिला पूर्णियाँ को भी की जानी थी। नीलेश कुमार का आपराधिक इतिहास निम्न प्रकार पाया गया है:-

1. के० हाट (मरंगा) थाना कांड संख्या 148/24, दिनांक 16.02.2024, धारा 30 (ए) बिहार उत्पाद एवं मद्यनिषेध अधिनियम, 2016

2. के० हाट (मरंगा) थाना कांड संख्या 925/22, दिनांक 08.09.2022, धारा 272/273 भा०द०वि० एवं 30 (ए) बिहार उत्पाद एवं मद्यनिषेध अधिनियम, 2016

गिरफ्तार व्यक्तियों का विवरण :-

1. आशीष कुमार मंडल, पिता श्री नारायण मंडल, साकिन सतजोड़ी, थाना गौड़ाडीह, जिला भागलपुर, वर्तमान विकाशनगर स्थिति किराया का मकान, थाना मरंगा, जिला पूर्णियों,

2. शिवचन्द्र कुमार, पिता प्रकाश मंडल, साकिन बलुआचक, थाना जगदीशपुर, जिला भागलपुर, वर्तमान महालक्ष्मी पेट्रोल पंप के पीछे स्थित रंजीत मंडल के मकान में किरायेदार, थाना मरंगा, जिला पूर्णियाँ,

स्थित पवन ठाकुर के मकान में किरायेदार, थाना मरंगा, जिला पूर्णियाँ

3. महिपाल राज, पिता मनोज कुमार, साकिन बौसी बसैटी, थाना बौसी, जिला अररिया, वर्तमान वर्मा कॉलोनी

बरामदगी :-

1. विदेशी शराब / बीयर कुल 990.900 लीटर

2. एक लाल रंग का महिन्द्रा कम्पनी का ट्रैक्टर, बगैर निबंधन संख्या अंकित

3. हुंडई कम्पनी का आई-20 कार, निबंधन संख्या BR11AF-1106

4. चार मोबाइल (तीन एंड्रॉयड मोबाइल फोन एवं एक आई-फोन)

छापामारी दल –

1. पु०नि० रूपक रंजन सिंह, थानाध्यक्ष, मरगा थाना

3. पीटीसी-51 प्रदीप कुमार, मरंगा थाना

2. पु०अ०नि० विष्णु कान्त, अपर थानाध्यक्ष, मरंगा थाना

5. गृहरक्षक-29254 चन्दन पासवान

6. जिला आसूचना इकाई दल के समस्त सदस्य

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.