पूर्णिया बिहार 9 सितंबर25*पूर्णिया पुलिस अधीक्षक आदेशानुसार स्कूल एवं कॉलेज के निगरानी में सक्रिय
पूर्णिया से मोहम्मद इरफान कामिल की रिपोर्ट यूपीआजतक
पूर्णिया बिहार। पुलिस अधीक्षक महोदया के आदेशानुसार पूर्णिया जिला अन्तर्गत स्कूल एवं कॉलेज की छात्राओं की सुरक्षा हेतू कार्यरत उड़ान गश्ती के द्वारा आज दिनांक 9 सितंबर को पूर्णिया के विभिन्न स्कूल, कॉलेज तथा पार्क का भ्रमण किया गया। और हर संभव छात्राओं को मदद की बात कहते नजर आरहे थे । प्रशासन के लोग बड़े ही अदब, एहतराम व प्यार मोहब्बत से जिले के विभिन्न स्कूल एवं कॉलेज के छात्राओं से हुस्न व एखलास के साथ बातें करते नजर आ रहे थे। यह पूर्णिया पुलिस अधीक्षक सुश्री स्वीटी सेहरावत की बड़ी कामयाबी मानी जा रही है।
More Stories
कानपुर नगर28सितम्बर25*आयुष्मान आरोग्य मंदिर की दुर्दशा पर BJP सरकार से सवाल!
कानपुर नगर28सितम्बर25*कई दिनों से फूंका पड़ा विद्युत ट्रांसफार्मर रामबख्श पुरवा गांव का पूरा गांव डूबा अंधकार में
करूर तमिलनाडु28सितम्बर25*अभिनेता और नेता विजय की पार्टी की रैली में हुए दुखद हादसे से बहुत आहत है विजय।