पूर्णिया बिहार 9 सितंबर 25*महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम
पूर्णिया बिहार से मोहम्मद इरफान कामिल की खास रिपोर्ट यूपी आज तक
मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’ का शुभारंभ:-
पूर्णिया बिहार।बिहार सरकार द्वारा महिलाओं को आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाने के उद्देश्य से ‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’ का शुभारंभ किया गया है।
इस योजना का मुख्य लक्ष्य राज्य के प्रत्येक परिवार की एक महिला को उसकी पसंद का रोजगार आरंभ करने हेतु आर्थिक सहायता प्रदान करना है।
इस योजना का क्रियान्वयन ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीण विकास विभाग, बिहार सरकार द्वारा बिहार ग्रामीण जीविकोपार्जन प्रोत्साहन समिति (जीविका) के माध्यम से तथा शहरी क्षेत्रों में नगर विकास एवं आवास विभाग, बिहार सरकार के सहयोग से किया जा रहा है।
योजना की प्रमुख विशेषताएँ :–
प्रत्येक परिवार की एक महिला को रोजगार प्रारंभ करने हेतु ₹10,000/- की राशि प्रथम किस्त के रूप में दी जाएगी।
जीविका स्वयं सहायता समूह से जुड़ी सभी महिलाएँ इस योजना की पात्र होंगी।
आवेदन की प्रक्रिया ग्राम संगठन स्तर पर आयोजित विशेष बैठक में समेकित प्रपत्र के माध्यम से की जाएगी।
यह पूरी प्रक्रिया पूर्णतः निःशुल्क है। विभिन्न स्रोतों से आवेदन पत्र भरवाने के नाम पर राशि माँगे जाने की शिकायतें प्राप्त होने पर कड़ी कार्रवाई हीदायत दी गई है।
इस संबंध में जिला पदाधिकारी, पूर्णिया द्वारा सख़्त कार्रवाई करने का निर्देश जारी किया गया है।
जिला पदाधिकारी, पूर्णिया द्वारा निर्देश दिया गया है कि ‘महिला रोजगार योजना’ में यदि किसी भी जीविका के कर्मी, पदाधिकारी अथवा जीविका संगठन से जुड़े व्यक्ति द्वारा अवैध राशि की उगाही की जाती है, तो उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।
यदि किसी महिला से रोजगार योजना के संबंध में किसी भी कर्मी द्वारा राशि की माँग की जाती है तो इसकी सूचना जिला प्रशासन के टोल-फ्री नंबर 06454-242317, 06454-242319, 06454-242320 पर दें। सूचना प्राप्त होते ही दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
More Stories
लखनऊ28सितम्बर25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग – मुख्यांश ..*
कुरुक्षेत्र27सितम्बर25*भारतीय किसान यूनियन घासीराम नैन का तीन दिवसीय राष्ट्रीय चिंतन शिविर कुरुक्षेत्र में।
मथुरा 27 सितंबर 2025*भाजपा महानगर द्वारा दिव्यांगजनों को 116 सहायक उपकरण वितरित*